IPL में हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाने वाले अमित मिश्रा का आज जन्म दिन है. भारतीय टीम के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 में राइट आर्म लेग ब्रेक बॉल फेंकने वाले अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को हुआ. अमित मिश्रा को पहली बार 2002 में टीम इंडिया में शामिल किया गया लेकिन तब उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया. हालांकि जल्दी ही उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे में खेलने का मौका मिला. टीवीएस कप (2003) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे में पदार्पण किया और वनडे करियर का पहला विकेट भी लिया.
हालांकि इसके बाद मिश्रा को टेस्ट मैच खेलने के लिए पांच सालों का इंतजार करना पड़ा और 2008 में उन्हें टीम इंडिया के नियमित गेंदबाज अनिल कुंबले के चोटिल होने की वजह से मोहाली टेस्ट खेलने का मौका मिला. मिश्रा ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और टेस्ट में हरभजन और जहीर जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद पहली पारी में शानदार 5 विकेट और टेस्ट में कुल 7 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके बावजूद तब टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि कुंबले की वापसी के साथ ही मिश्रा को बेंच पर बैठना पड़ेगा लेकिन तब मिश्रा लकी रहे कि कुंबले की वापसी के बाद भी वो टीम में बने रहे क्योंकि तब हरभजन चोटिल हो गए.
इसके कुछ समय के बाद कुंबले ने टेस्ट से संन्यास ले लिया लेकिन मिश्रा टीम इंडिया में नियमित लेग स्पिनर नहीं बन सके और टीम में अंदर बाहर होते रहे कभी प्रदर्शन के आधार पर तो कभी टीम में एक स्पिनर को खिलाने की मजबूरी की वजह से. इस दौरान टीम में जगह बनाए रखने के लिए मिश्रा का मुकाबला टर्बनेटर हरभजन और लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा से रहा.
श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2009 में मिश्रा ने 203 रन खर्च कर केवल एक विकेट लिए तो इसके अगले ही मैच में उन्होंने शानदार 7 विकेट लिए, यह मैच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेला.
मिश्रा ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2011 में इंग्लैड के खिलाफ खेला जिसमें उन्हें 170 खर्चने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला और फिर उन्हें अब तक किसी टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया. मिश्रा कुल 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनकी झोली में 43.30 की औसत से 43 विकेट हैं.
वनडे में प्रदर्शन
उधर मिश्रा को वनडे टीम में लगातार शामिल किया जाता रहा है. 2013 में IPL में जोरदार प्रदर्शन के बाद मिश्रा को वनडे टीम में शामिल किया गया और उन्होंने जिम्बाब्वे के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरे पर उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट लेकर द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. 2014 में उन्होंने खेले गए पांच वनडे में 8 विकेट लिए. वनडे करियर के दौरान मिश्रा ने अब तक खेले गए 27 मैचों में 23.96 की औसत से 45 विकेट लिए हैं.
IPL में हैट्रिक और शून्य का रिकॉर्ड
टेस्ट और वनडे में अमित मिश्रा को टीम इंडिया का अनियमित प्लेयर कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी लेकिन मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार खेलते रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी करते रहे हैं. अमित मिश्रा IPL के सभी सात संस्करणों में खेल चुके हैं और उनका नाम IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर है. मिश्रा ने खेले गए कुल 86 मैचों में 102 विकेट लिए हैं जो इस लिस्ट में सिर्फ लसिथ मलिंगा (119) से पीछे हैं. इतना ही नहीं उनके नाम IPL में तीन बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी है. पहली बार 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए और दूसरी बार 2011 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक लगाई. इसके बाद IPL-6 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2013 में हैट्रिक लगाई.
हालांकि IPL में उनके नाम सर्वाधिक शून्य पर आउट होने का भी रिकॉर्ड है. वो 10 बार बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं. वैसे वो इस रिकॉर्ड को गौतम गंभीर के साथ साझा करते हैं.