दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की ओर से सबसे कसी हुई गेंदबाजी कर के प्रभावी प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने को बेकरार हैं और इसके लिए प्रदर्शन में सुधार का प्रयास करेंगे.
अमित मिश्रा ने कहा, ‘वनडे टीम में वापसी करके बहुत अच्छा लगा और मुझे खुशी है कि अच्छी गेंदबाजी कर सका.’ उन्होंने कहा, ‘यहां से मैं अपना प्रदर्शन सतत बेहतर करना चाहूंगा. भारत के लिए खेलते समय आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी है. विकेट मिले या नहीं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करना है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और इसका पूरा मजा ले रहा हूं. मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहूंगा और मैच की स्थिति के अनुरूप गेंदबाजी करना मेरा लक्ष्य होगा.’ मिश्रा ने 10 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने कहा, ‘मैंने जानबूझकर गेंद मिक्स कराई और गेंद को फ्लाइट कराने की कोशिश की.
मैं बल्लेबाज को क्रीज पर जमने का मौका नहीं देना चाहता था और ना ही चाहता था कि वे मेरी गेंद भांप सके.’ उन्होंने हाशिम अमला (37) को 24वें ओवर में पगबाधा आउट किया. उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि हाशिम अमला बैकफुट पर बहुत खेलते हैं. मैं उन्हें सीधी गेंद डालना चाहता था जिससे वह पगबाधा या बोल्ड हो जाये और वही हुआ.’
डेविड मिलर का विकेट भी अहम था. उसके बारे में मिश्रा ने कहा, ‘मुझे पता था कि मिलर मेरे खिलाफ रन बनाकर दबाव बनाना चाहेंगे लेकिन मैने उसे कसी हुई गेंदबाजी की. मैने परफेक्ट गेंद फेंकी जिस पर वह आगे निकला और स्टम्पिंग का शिकार हो गया.’ मिश्रा के सामने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स भी ज्यादा रन नहीं बना सके. मिश्रा ने उनके खिलाफ रणनीति के बारे में कहा, ‘एबी को गेंदबाजी की रणनीति सरल थी कि उसे दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया जाए.
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि वह बड़े शॉट्स खेलना चाहेगा लिहाजा मैने ढीली गेंदें नहीं फेंकी. वह ढीली गेंदों का इंतजार करते रहे जो उन्हें नहीं मिली.’