टीम इंडिया की गेंदबाजी को हमेशा कमजोर आंका जाता रहा है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में नजारा पूरी तरह से बदला रहा. भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और अपनी टीम को सीरीज 3-2 से जीताने में अहम रोल निभाया.
पूरी वनडे सीरीज में अमित मिश्रा का रहा जलवा
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 14.33 की बेहतरीन औसत के साथ सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके. पांचवें वनडे मुकाबले में मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में दो मेडन फेंके और 18 रन देकर पांच विकेट लिए. टीम इंडिया की गेंदबाजी इस कदर हावी रही कि कीवी टीम के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए जबकि चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
रफ्तार के सौदागर उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव टेस्ट सीरीज में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. उमेश ने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान किया और अहम मौकों पर कई विकेट भी निकाले उमेश ने पांच मैचों में आठ विकेट झटके.
केदार जाधव का रहा जलवा
केदार जाधव ने अपने प्रदर्शन से हर किसी प्रभावित किया. जाधव ने मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया. धर्मशाला और मोहाली में उन्होंने गेंद से कमाल किया तो दिल्ली में उनके बल्ले ने अपना जौहर दिखाया. जाधव ने पांच वनडे मैच में 90 रन देकर छह विकेट झटके. टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.