पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 काफी बुरा जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शुरुआती दो मैच में हार मिली और फिर रविवार को उसने नीदरलैंड्स को मात देकर उसने अपना जीत का खाता खोला. लेकिन इन तीन मैच में एक चीज़ नहीं बदली, वो थी बाबर आजम की खराब फॉर्म.
मौजूदा वक्त में बाबर आजम को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अभी तक एक भी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. बाबर आजम अबतक सिर्फ 0, 4, 4 ही रन बना पाए हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भी उनकी खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी थी, ऐसे में अब कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर तंज कसा है और एक स्पेशल ट्वीट किया है.
This too shall pass. Stay strong @babarazam258. 🙏🏽
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 30, 2022
अमित मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ये पल भी गुजर जाएगा, आप मज़बूत बने रहिए बाबर आजम. अमित मिश्रा के इस ट्वीट को हज़ारों लोगों ने रिट्वीट और लाइक किया है, यह ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है.
लेकिन इस ट्वीट में भी तंज है, दरअसल जब बाबर आजम रन बना रहे थे और विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उस वक्त बाबर आजम ने ऐसा ही ट्वीट किया था और विराट कोहली के सपोर्ट में खड़े हुए थे. अब हर कोई बाबर आजम से इस तरह की अपील कर रहा है, क्योंकि इस वक्त विराट कोहली रन बना रहे हैं और बाबरर आजम को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम
• बनाम भारत- 0
• बनाम जिम्बाब्वे- 4
• बनाम नीदरलैंड्स- 4
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम
• बनाम भारत- 4 विकेट से हार
• बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार
• बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत