scorecardresearch
 

WT20: जन गण मन करने कोलकाता रवाना पहुंचे बिग-बी

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को 7.30 बजे से भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

Advertisement
X
अभिषेक के साथ कोलकाता पहुंचे अमिताभ बच्चन
अभिषेक के साथ कोलकाता पहुंचे अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ वर्ल्ड टी-20 में शनिवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं. जहां वो भारत पाकिस्तान मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राष्ट्रगान गाएंगे.

Advertisement

साथ जा रहे हैं जूनियर-सीनियर बच्चन
गौरतलब है कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को 7.30 बजे से भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इस मैच के शुरू होने से पहले अमिताभ राष्ट्रगान की प्रस्तुति देंगे. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर विमान में बैठे अमिताभ के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा, 'बच्चन ब्वॉयज इन द हाउस. अब कर दिखाओ टीम इंडिया.'

राष्ट्रगान गाएंगे मेगास्टार
कोलकाता में भारत-पाकिस्तान के मैच में जहां अमिताभ भारतीय राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे, वहीं पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली अपने देश का राष्ट्रगीत प्रस्तुत करेंगे.

Advertisement
Advertisement