scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे कमाऊ सितारों में शुमार बिग बी, सलमान और धोनी

बॉलीवुड सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय दुनिया के 100 हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज में शामिल हैं.

Advertisement
X
Amitabh bachchan , salman khan and akshay kumar
Amitabh bachchan , salman khan and akshay kumar

बॉलीवुड सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय दुनिया के 100 हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज में शामिल हैं. यह लिस्ट जारी की है फोर्ब्स मैगजीन ने, जिसके मुताबिक टॉप पर हैं अमेरिकन बॉक्सर फ्लॉयड मेवैदेर.

Advertisement

साल 2015 की फोर्ब्स की 'सेलिब्रिटी 100: वर्ल्ड्स टॉप पेड इंटरटेनर्स' लिस्ट में पहले नंबर पर फ्लॉयड मेवैदेर हैं जिनकी अर्निंग 300 मिलियन डॉलर्स है. इसी लिस्ट में 33.5 मिलियन डॉलर्स की अर्निंग के साथ अमिताभ बच्चन और सलमान खान दोनों ही 71वें स्थान पर हैं. उनके बाद इस लिस्ट में 32.5 मिलियन डॉलर्स के साथ अक्षय कुमार 76वें स्थान पर और 31 मिलियन डॉलर्स के साथ धोनी 82वें स्थान पर है.

गौरतलब है कि इंडिया के सुपरस्टार शाहरुख खान या कोई भी वुमन सेलिब्रिटी की इस लिस्ट में टॉप 100 में जगह नहीं मिल पाई.

टॉप 100 सेलेब्रिटीज की यह लिस्ट फोर्ब्स मैगजीन साल 1999 से रिलीज करती आ रही है. फोर्ब्स के मुताबिक बिग बी 50 साल के अपने कैरियर में 150 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं, लेकिन उनकी कमाई का एक काफी बड़ा हिस्सा साल 2014 के 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 8 से आया है.

Advertisement

इसके अलावा, फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक सलमान खान की 'बीइंग ह्यूमन' क्लोदिंग लाइन ने साल 2014 में 30 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी. इनके अलावा अक्षय कुमार काफी बिजी सेलिब्रिटी हैं जो औसतन साल में 4 फिल्में कर लेते हैं.

Advertisement
Advertisement