बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले से पहले राष्ट्रगान गाया.
स्टेडियम में 45 हजार से अधिक दर्शक
भाषाई तौर पर बेहद उन्नत अमिताभ ने राष्ट्रगान के एक-एक शब्द का पूरा सम्मान किया और स्टेडियम में मौजूद 45 हजार से अधिक लोगों को अपने साथ राष्ट्रगान गुनगुनाने पर मजबूर किया.
सीएम ममता ने किया बच्चन का सम्मान
बंगाल क्रिकेट संघ ने इस अहम मुकाबले के लिए अमिताभ को राष्ट्रगान गाने के लिए आमंत्रित किया था. मैच से पहले आयोजित समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार और बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से अमिताभ का सम्मान किया.
अमानत अली ने गाया PAK का राष्ट्रगान
अमिताभ से पहले बॉलीवुड में अपनी पैठ बना चुके पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया .