बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ईडन गार्डंस पर 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड टी20 मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्र गान गाएंगे. अमिताभ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट को रिट्वीट कर इसकी पुष्टि की.
@SrBachchan to sing national anthem in India-Pakistan World T20 clash. pic.twitter.com/J5MbVFsOE8
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) March 15, 2016
दादा का है बड़ा रोल
दूसरी तरफ बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सू़त्रों ने बताया कि यह उनके अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रयास से हुआ है. कैब सूत्रों ने कहा, 'अध्यक्ष इसमें शामिल थे और यह योजना लंबे समय से बन रही थी.' इस मैच की शुरुआत से पहले जहां बिग बी अपनी जानी पहचानी बैरिटोन में भारत का राष्ट्र गान गाएंगे तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के क्लासिकल गायक शफाकत अमानत अली पाकिस्तानी राष्ट्र गान गाएंगे.