आईपीएल के 10वें सीजन के 28वें लीग मैच के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाइंट्स के बीच कड़ी टक्कर थी. हर गेंद के बाद पासा पलट रहा था. लेकिन, अंत में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे सुपरजाइंट्स ने महज 3 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मुंबई इंडियंस की हार से निराश अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए इसके लिए आखिरी ओवर में एक गेंद को अम्पायर द्वारा वाइड करार न दिए जाने को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि इस ट्वीट के बाद खुद उनका ही मजाक बनाया जाने लगा. क्रिकेट प्रशंसक उनके 'क्रिकेट के ज्ञान' का मजाक बनाने लगे.
T 2504 - That was a wide ball in the last over, by miles !! Not giving it has cost MI the game .. !! AAAARRRRGGGGHHHHHH !!! pic.twitter.com/GHj5mRK2dY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 24, 2017
अमिताभ ने ट्वीट किया था, 'आखिरी ओवर में वह वाइड गेंद थी. उसे वाइड न करार देने की कीमत मुंबई इंडियंस को चुकानी पड़ी.' इसके बाद ट्विटर पर लोग कॉमेंट कर उनकी खिंचाई करने लगे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आप क्रिकेट सीखिए, सर. वह वाइड गेंद नहीं थी.' एक और यूजर ने लिखा, 'मिस्टर बच्चन, सॉरी. आप एक एक्सपर्ट ऐक्टर हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन फील्ड पर आप अम्पायर नहीं थे. इसका सम्मान कीजिए.'
@SrBachchan Sorry Mr #Bachchan you are an expert actor. I respect it, but not an #umpire on field. Respect it #MIvsPune #MIvRPS #ipl #VIVOIPL
— Vikant Sahay (@vikantsahay) April 24, 2017
@SrBachchan Hahaha! Don't fret Sir! Pune deserved the win tonight! #MIvRPS
— Rajesh Kejriwal (@raj20k) April 24, 2017
@SrBachchan LEARN CRICKET SIR. THAT WASN'T A WIDE BALL. 😂
— ᏢᎪᎡᏙᎬᏚᎻ 🏏 (@prvs8) April 24, 2017
@Bugs1586 @SrBachchan I've already watched.. u please go and check the rules if batsmen is moving from his place then it's totally depends on umpire...
— ᏢᎪᎡᏙᎬᏚᎻ 🏏 (@prvs8) April 24, 2017