बालीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन की शानदार आवाज इस बार वर्ल्ड कप में भी गूंजेगी. खास बात यह है कि अमिताभ इस बार टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण गेम भारत-पाकिस्तान मैच की कमेंट्री करते नजर आएंगे. हालांकि, ऐसा कर वह अपनी फिल्म 'शमिताभ' को प्रमोट भी करेंगे.
स्पोर्ट्स वेबसाइट 'क्रिकेट कंट्री' ने इस आशय की खबर दी है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है, लेकिन वर्ल्ड कप में यह उससे सबसे दिलचस्प होता है. इस बार यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में होगा और बिग बी की आवाज वहां भी सुनाई पड़ेगी. वह स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर के तौर पर कमेंट्री बॉक्स में रहेंगे. अमिताभ इस कला में पारंगत विशेषज्ञों शोएब अख्तर, कपिल देव और हर्षा भोगले के साथ माइक शेयर करेंगे.
अमिताभ क्रिकेट कमेंट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'भारत में लोग दो चीजों को लेकर बहुत भावनात्मक होते हैं. एक सिनेमा और दूसरा क्रिकेट. मेरे लिए दोनों मोर्चों पर काम करना बहुत ही रोमांचक है. मेरी फिल्म 'शमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज हो रही है और उसके बाद पहली बार क्रिकेट कमेंट्री करने का मौका मिलेगा.' अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बड़े फैन हैं और वह क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ विज्ञापनों में भी देखे जाते रहे हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद वह मुबंई की सड़कों पर निकल आए थे.