15 फरवरी को इंडिया ने 2015 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला, वो भी पाकिस्तान के खिलाफ. कोहली तो सेंचुरी मार गए, लेकिन हड़बड़ी में शिखर धवन को 73 रन पर भेज दिया. सुनने में आया कि शिखर ने इसकी शिकायत करते हुए कहा, 'मैं तो अनुष्का को दीदी कहकर बुलाता हूं, फिर क्यों आखिर विराट ने मुझे आउट करवा दिया?' जैसे-तैसे मामले को रफा-दफा किया गया.
ठीक एक हफ्ते बाद आज दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच होना था. वही संडे का दिन और पाकिस्तान की ही तरह हरी जर्सी पहने ग्राउंड पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम. पिछले मैच का अपना गुस्सा दिल में दबाये शिखर जब मैदान में उतरे, तो धोखे से हरी जर्सी पहनी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पाकिस्तान समझ बैठे. जब तक कोई उन्हें असली स्थिति समझा पाता, धवन साहब अपनी मूंछों पर ताव देते-देते सेंचुरी मार गए. मैच का मामला कुल मिलाकर कुछ ऐसा बैठा कि जितने रन शिखर धवन ने अकेले बनाये, लगभग उतने रन से इंडिया ने यह मैच दक्षिण अफ्रीका के मुंह से छीन लिया.
ऐसा होना आज लाजमी भी था. भई, धवन साहब आज अपनी ससुराल में जो खेल रहे थे. जी हां, साल 2012 में शिखर ने आएशा मुखर्जी से लव मैरिज की थी और आएशा के माता-पिता दोनों ही ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. एंग्लो-इंडियन आएशा के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है और वो बचपन से ऑस्ट्रेलिया की ही निवासी रही हैं. अब ससुराल जाकर तो दामाद जी की परफॉरमेंस पर कोई सवाल उठा ही नहीं सकता!
जो भी हो, वर्ल्ड कप 2015 में इंडिया की तरफ से खेले गए अभी तक के दोनों मैचों में शिखर धवन का योगदान बेहतरीन रहा है. इंडियन टीम का इस अनमोल रतन की सबसे खास बात यही है कि इसके बल्ले के साथ साथ इसका स्टाइल भी सर चढ़कर बोलता है. दिल्ली के मुंडे ने मूंछों का ट्रेंड फिर से ला दिया है .
इसी बीच पता चला है कि खेल के दौरान शिखर की माता जी का फोन भी आया था. उन्होंने रोहित शर्मा की क्लास लगा दी. रोहित ने तो दोस्ती में शिखर का बजता फोन उठा लिया. सोचा था आंटी को बता दूंगा कि शिखर अभी खेल रहा है. उल्टा वहां से आंटी जी ही रोहित से पूछ बैठीं, 'बेटा, मैं जब भी फोन करती हूं, तू ही उठाता है. आजकल बैटिंग नहीं करता क्या?' माफ कीजियेगा, आगे के लिए बेस्ट ऑफ लक रोहित, और कीप इट अप धवन!