भारत के केएन अनंतपद्मनाभन को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल में शामिल किया गया है. इससे पहले नितिन मेनन को एलीट पैनल में जगह दी गई थी. केरल के पूर्व स्पिनर अब सी. शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा के साथ इस पैनल में भारतीय अंपायर होंगे, वह आईपीएल समेत सभी घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करते हैं.
इस उपलब्धि पर अनंतपद्मनाभन ने कहा है कि वह इस मौके का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्हें पता था यह एक दिन जरूर होगा. उन्होंने इस साल बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल ( 9-13 मार्च 2020) मैच में सी. शमशुद्दीन के साथ अंपायरिंग की थी.
I am really happy and thankful that BCCI has shown trust in me by giving this responsibility. This is indeed a very proud moment for me: Former Kerala leg-spinner KN Ananthapadmanabhan on his inclusion in ICC international panel of umpires (10.08.2020) pic.twitter.com/9GHW8zLQDR
— ANI (@ANI) August 10, 2020
ये भी पढ़ें ... 1983 वर्ल्ड कप में उतरते ही भारत ने किया बड़ा उलटफेर, जीत का हीरो था ये खिलाड़ी
50 साल के केएन अनंतपद्मनाभन ने केरल की ओर से 105 फर्स्ट क्लास मैचों में लेग स्पिन गेंदबाजी के सहारे 344 विकेट झटके है. इसके अलावा उन्होंने तीन शतकों के साथ 2891 रन भी बनाए. अनंतपद्मनाभन ने 54 लिस्ट-ए मैचों में 87 विकेट निकाले हैं.