scorecardresearch
 

ICC अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल हुए केरल के पूर्व स्पिनर अनंतपद्मनाभन

भारत के केएन अनंतपद्मनाभन को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल में शामिल किया गया है. इससे पहले नितिन मेनन को एलीट पैनल में जगह दी गई थी.

Advertisement
X
केएन अनंतपद्मनाभन (Twitter)
केएन अनंतपद्मनाभन (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनंतपद्मनाभन घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करते हैं
  • रणजी फाइनल में शमशुद्दीन के साथ अंपायरिंग की
  • 105 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 344 विकेट निकाले

भारत के केएन अनंतपद्मनाभन को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की पैनल में शामिल किया गया है. इससे पहले नितिन मेनन को एलीट पैनल में जगह दी गई थी. केरल के पूर्व स्पिनर अब सी. शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा के साथ इस पैनल में भारतीय अंपायर होंगे, वह आईपीएल समेत सभी घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करते हैं.

Advertisement

इस उपलब्धि पर अनंतपद्मनाभन ने कहा है कि वह इस मौके का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्हें पता था यह एक दिन जरूर होगा. उन्होंने इस साल बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल ( 9-13 मार्च 2020) मैच में सी. शमशुद्दीन के साथ अंपायरिंग की थी. 

ये भी पढ़ें ... 1983 वर्ल्ड कप में उतरते ही भारत ने किया बड़ा उलटफेर, जीत का हीरो था ये खिलाड़ी

50 साल के केएन अनंतपद्मनाभन ने केरल की ओर से 105 फर्स्ट क्लास मैचों में लेग स्पिन गेंदबाजी के सहारे 344 विकेट झटके है. इसके अलावा उन्होंने तीन शतकों के साथ 2891 रन भी बनाए. अनंतपद्मनाभन ने 54 लिस्ट-ए मैचों में 87 विकेट निकाले हैं.

Advertisement
Advertisement