scorecardresearch
 

डॉमनिका एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ कैरेबियाई क्रिकेटर आंद्रे फ्लेचर

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर को डॉमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की माने तो फ्लेचर को हथियार रखने के लिए गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
आंद्रे फ्लेचर
आंद्रे फ्लेचर

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर को डॉमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की माने तो फ्लेचर को हथियार रखने के लिए गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

डॉमनिका न्यूज ऑनलाइन की खबर के मुताबिक 27 वर्षीय फ्लेचर विंडवर्ड आइसलैंड्स टीम के साथ डॉमिनिका में अभ्यास कर रहे थे और उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो देश छोड़कर जा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विंडवार्ड आइसलैंड्स के मैनेजर लॉकहर्ट सेबेस्चियन ने कहा कि उन्हें इस गिरफ्तारी के बारे में पता है. उन्होंने कहा, 'मैं उसकी मदद करूंगा और ऐसे अकेले नहीं छोड़ूंगा. यही मैनेजर का काम होता है.'

फ्लेचर वेस्टइंडीज की ओर से 15 वनडे इंटरनेशनल और 22 इंटरनेशनल टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. इसी साल जनवरी में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था.

Advertisement
Advertisement