scorecardresearch
 

आंद्रे रसेल ने ठोका आईपीएल-8 का सबसे तेज पचासा

कोलकाता नाइटराइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का सबसे तेज पचासा जड़ डाला.

Advertisement
X
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइटराइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का सबसे तेज पचासा जड़ डाला. रसेल ने अपनी इस आतिशी पारी से टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

Advertisement

ईडन गार्डंस मैदान पर रसेल ने आईपीएल-8 का सबसे तेज पचासा जड़ा. किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के लिए रसेल ने 21 गेंदों में 51 रनों की आतिशी पारी खेली. रसेल ने अपनी इस पारी के दौरान 19 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.

रसेल का आईपीएल-8 में यह तीसरा अर्धशतक है. आईपीएल-8 में रसेल अब तक 11 मैच की नौ पारियों में 287 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. रसेल ने ये रन 197.93 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement