scorecardresearch
 

Player Profile: वर्ल्ड कप में गेंदबाजों के लिए खतरा होगा यह कैरेबियाई धुरंधर

आंद्रे रसेल को सीमित ओवरों की क्रिकेट में गेंद के सबसे शक्तिशाली स्ट्राइकरों में से एक माना जाता है. वेस्टइंडीज के लिए यह ऑलराउंडर वर्ल्ड कप 2019 में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है.

Advertisement
X
Andre Russell
Andre Russell

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में जमैका के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल शामिल हैं. इस साल आईपीएल 12 में धुआंधार बैटिंग प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी है. 31 वर्षीय आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज और घरेलू स्तर पर जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

आंद्रे रसेल एक ऑलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. साथ ही वह एक उपयोगी तेज गेंदबाज भी हैं. आंद्रे रसेल को सीमित ओवरों की क्रिकेट में गेंद के सबसे शक्तिशाली स्ट्राइकरों में से एक माना जाता है. रसेल ने 2018 कैरिबियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 40 गेंदों में शतक बनाया और उसी मैच में एक हैट्रिक ली.

आंद्रे रसेल- प्रोफाइल

1. उम्र-  31 वर्ष

Advertisement

2. प्लेइंग रोल- ऑलराउंडर

3. बैटिंग - दाएं हाथ के बल्लेबाज

4. बॉलिंग - दाएं हाथ के पेस बॉलर

5. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 52 वनडे मैचों में 28.51 की औसत से 998 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा. वनडे में रसेल के नाम 65 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा है.

6. वर्ल्ड कप- रसेल ने अब तक दो वर्ल्ड कप ही खेले हैं. 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में रसेल ने तीन मैचों में 52 रन बनाए और 7 विकेट झटके. वहीं 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने सात मैचों में 104 रन बनाने के अलावा 11 विकेट अपने नाम किए. रसेल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के लिए यह ऑलराउंडर वर्ल्ड कप 2019 में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है.

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में रसेल ने नवंबर 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह उनके करियर का एकमात्र टेस्ट मैच भी रहा. रसेल ने भारत में खेले गए 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मोहाली में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ एक खराब घरेलू सीरीज के बाद, उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी जगह बनाई थी.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस साल स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL12 के 14 मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 80 रन. शानदार बैटिंग प्रदर्शन के लिए रसेल को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से तोहफ भी मिला. उन्हें 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए वेस्ट इंडीज टीम में नामित किया गया.

Advertisement
Advertisement