ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से हर कोई हैरान है. भारतीय समयानुसार रविवार सुबह जब ये खबर आई, उसके बाद से ही क्रिकेट फैन्स अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी भी क्रिकेट के फैन हैं और उन्होंने भी एंड्रयू साइमंड्स को याद किया है.
गौतम अडानी ने एंड्रयू साइमंड्स के लिए ट्वीट किया कि एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन से हैरान हूं, जिन्होंने मैदान के अंदर और बाहर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उनकी शानदार बैटिंग, फील्डिंग और वर्ल्डकप में खेली गई 143 रनों की पारी शानदार थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. जैसे मार्च में वॉर्न जल्दी चले गए, वैसे ही साइमंड्स की पारी भी जल्द समाप्त हो गई. रेस्ट इन पीस.
Shocked by the loss of Andrew Symonds who epitomized presence both on and off the field. His explosive batting, quicksilver fielding, his blazing 143 that won the 2003 WC for Australia ... all unforgettable! As with Warne in March, Symonds' innings ended way too soon. RIP 🙏🏽 pic.twitter.com/VK2KYgsG45
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 15, 2022
बता दें कि साल 2003 का वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था. गौतम अडानी ने एंड्रयू साइमंड्स की जिस पारी की बात की वह पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. जिसमें उन्होंने संकट के वक्त 125 बॉल में 143 रन बनाए थे, इसमें 18 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे.
As we mourn the loss of former Australian all-rounder Andrew Symonds, we take a look back to his tremendous 143* against Pakistan at the 2003 World Cup.#RIPRoy pic.twitter.com/oyoH7idzkb
— ICC (@ICC) May 15, 2022
साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी, ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. तो उसको शुरुआती झटके लगे और टीम ने 86 पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद एंड्रयू साइमंड्स बल्लेबाजी करने आए, साइमंड्स ने कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर पहले पारी को संभाला और उसके बाद पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूट पड़े.
एंड्रयू साइमंड्स की धमाकेदार पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने 310 का स्कोर बनाया था. और जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 228 रन ही बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इयान हार्वी ने 4 विकेट लिए थे. बाद में जाकर ऑस्ट्रेलिया ने जाकर वर्ल्डकप भी जीत लिया.
आपको बता दें कि 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स की गिनती ऑस्ट्रेलिया के मॉर्डन टाइम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है, जिन्होंने अपनी टीम को बहुत मैच जितवाए. रविवार को एक कार क्रैश में एंड्रयू साइमंड्स की मौत हो गई.