scorecardresearch
 

Andrew Symonds Death: होठों पर व्हाइट क्रीम क्यों लगाते थे एंड्रयू साइमंड्स, कैसे 'रॉय' पड़ा था निकनेम?

एंड्रयू साइमंड्स होठों पर सफेद क्रीम लगाकर खेलने के लिए मैदान में उतरते थे. 46 साल के साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे क्रिकेट में काफी सफल खिलाड़ी रहे.

Advertisement
X
Andrew Symonds (@getty)
Andrew Symonds (@getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साइमंड्स होठों पर सफेद क्रीम लगाते थे
  • साइमंड्स का विवादों से भी रहा रिश्ता

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई (शनिवार) को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था. साइमंड्स की कार टाउन्सविले के पास हादसे का शिकार हो गई. साइमंड्स की क्रिकेट जगत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह कई सालों तक खासकर ओडीआई क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभिन्न अंग रहे.

Advertisement

साइमंड्स इसलिए लगाते थे सफेद क्रीम

एंड्रयू साइमंड्स की एक खास पहचान यह थी कि वह होठों पर सफेद क्रीम लगाकर खेलने के लिए उतरते थे. यह सफेद क्रीम जिंक ऑक्साइड होती है, जो स्किन पर एक लेयर बनाकर सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में मदद करता है. क्रिकेटर्स जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें 6-7 घंटों तक धूप में समय बिताना होता है. ऐसे में जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल उनकी स्किन को डैमेज होने से बचाता है. जिंक ऑक्साइड स्किन को जलन एवं सूजन से भी बचाने में भी सहायता करता है.

बचपन के कोच ने रखा खास नाम

एंड्रयू साइमंड्स को उनके दोस्तों और परिवार द्वारा 'रॉय' नाम से भी पुकारा जाता था. साइमंड्स को यह उपनाम उनके बचपन के खेल कोच ने दिया था. दरअसल उनके कोच अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल खिलाड़ी लेरॉय लॉगिन्स के प्रशंसक थे और उन्हें साइमंड्स भी बहुत पसंद थे. इसलिए उन्होंने साइमंड्स का नाम 'रॉय' रखा.

Advertisement

 Leroy Loggins

विवादों से रहा गहरा नाता

एंड्रयू साइमंड्स मंकीगेट सहित कई विवादों का हिस्सा थे. कुछ समय पहले उन्होंने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं थीं, जब भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने बताया था कि चैम्पियंस लीग फाइनल में मुंबई जीत के बाद में एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने उनके हाथ-पैर बांध कर पूरी रात छोड़ दिया था. वैसे,  युजवेंद्र चहल और एंड्रयू साइमंड्स के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी.साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युजवेंद्र चहल ने साइमंड्स से मुलाकात की थी. उस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए चहल ने लिखा था, साइमो अंकल, कुछ दोस्ती को समय और दूरियां कम नहीं कर सकतीं.

साइमंड्स का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

1998 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले  एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5088 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो साइमंड्स ने 2004 में डेब्यू करने के बाद 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बनाए. उन्होंने अपने देश के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल भी खेले जिसमें उनके नाम पर कुल 337 रन दर्ज हैं. साइमंड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 165 विकेट भी चटकाए. साइमंड्स इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी भाग ले चुके थे.

 

Advertisement
Advertisement