scorecardresearch
 

Andrew Symonds Death: 'पता नहीं वो वहां क्या कर रहा था...', एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर बहन के सवाल, सामने आई कार क्रैश की तस्वीर

एंड्रयू साइमंड्स की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई. उनकी बहन ने कुछ सवाल किए हैं कि वह आधी रात को वहां क्या कर रहे थे. इसके अलावा एंड्रयू साइमंड्स की कार क्रैश की फोटो भी सामने आई है.

Advertisement
X
Andrew Symonds Car Crash (File Picture)
Andrew Symonds Car Crash (File Picture)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर खड़े हुए सवाल
  • बहन ने आखिरी लोकेशन को किया सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की रविवार (15 मई) को एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स की मौत से हर कोई हैरान था, क्रिकेट जगत सदमे में चला गया. अब एंड्रयू साइमंड्स के आखिरी घंटों को लेकर उनकी बहन ने काफी कुछ कहा है, साथ ही उस जगह की तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर साइमंड्स का एक्सीडेंट हुआ था. 

Advertisement

डेली मेल से बातचीत में एंड्रयू साइमंड्स की बहन लुसी साइमंड्स ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. लुसी ने पूछा कि आखिर एंड्रयू साइमंड्स इतनी रात में वहां पर अकेला क्या कर रहा था, इसकी जानकारी हमें भी नहीं है. 

क्लिक करें: इमोशनल खत और बीयर कैन... एंड्रयू साइमंड्स की बहन ने ऐसे दी भाई को श्रद्धांजलि 

साइमंड्स की गाड़ी का एक्सीडेंट क्वीन्सलैंड के टाउन्सविल में हुआ था, शनिवार की रात 10.30 बजे ये घटना हुई. कार क्रैश की इसी जगह पर लुसी साइमंड्स ने एक स्पेशल नोट छोड़ा है, इसके अलावा यहां एक बीयर की कैन भी रखी है, क्योंकि एंड्रयू को बीयर काफी पसंद थी. 

फोटो: डेलीमेल.यूके

लुसी साइमंड्स ने कहा कि यह काफी दुखद है, हमें नहीं पता कि वो वहां पर उस वक्त क्या कर रहा था. लुसी ने अपने क्रैश साइट पर छोड़े मैसेज में लिखा कि आप काफी जल्दी हमें छोड़कर चले गए, काश हमारे पास एक दिन और होता, काश हमारे पास एक फोन कॉल और होती. 

Advertisement

एंड्रयू साइमंड्स की जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उससे वह अक्सर फिशिंग करने जाते थे. जब गाड़ी क्रैश हुई, उस वक्त वहां पर कुछ लोग थे, जिन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश की. एक व्यक्ति ने एंड्रयू साइमंड्स को गाड़ी से निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह बाहर आए तो उसमें कुछ नहीं बचा था. 

गाड़ी का एक्सीडेंट किस तरह हुआ, इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है, ऐसे में उसके बाद ही चीज़ें पूरी तरह से साफ हो पाएंगी. डेलीमेल ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जहां पर गाड़ी किस तरह क्रैश करते हुई गई उसके निशान दिखाई पड़ रहे हैं. 

आपको बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती थी. 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स दो वर्ल्डकप जीत चुके थे, वह 2003-2007 वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा था. एंड्रयू साइमंड्स के नाम वनडे में 5 हज़ार से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट थे.

 

Advertisement
Advertisement