scorecardresearch
 

अमिताभ के गुरुकुल जैसे थे कुंबले के ये 5 नियम, पर 'झेल' नहीं पाए खिलाड़ी!

अनिल कुंबले ने अपने संदेश में कुछ प्वाइंट्स रखें हैं, जिनपर शायद मुख्य विवाद था. कुंबले ने 5 ऐसे बिंदुओं को सामने रखा जिस पर ध्यान देने की जरुरत है.

Advertisement
X
सख्त थे कुंबले के नियम
सख्त थे कुंबले के नियम

Advertisement

कप्तान विराट कोहली और टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने कोचिंग के तरीके से खुश ना देख कर अनिल कुंबले ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. कुंबले ने इस्तीफे के बाद ट्विटर पर एक पत्र भी साझा किया, और बीसीसीआई, सीओए को धन्यवाद किया. अनिल ने अपने कार्यकाल के दौरान मिली उपलब्धियों को टीम और कप्तान के नाम किया. आपको याद होगा कि फिल्म 'मोहब्बतें' में अमिताभ बच्चन के किरदार नारायण शंकर के कुछ नियम थे, जिन्हें वे अपने गुरुकुल के लिए जरूरी मानते थे. शायद उसी तरह के नियम कुंबले ने टीम इंडिया में बनाए थे.

PAK से हार और कुंबले के इस्तीफे से दुखी एक फैन का खुला खत- विराट भाई, आप तो ऐसे न थे

अनिल कुंबले ने अपने संदेश में कुछ प्वाइंट्स रखें हैं, जिनपर शायद मुख्य विवाद था. कुंबले ने 5 ऐसे बिंदुओं को सामने रखा जिस पर ध्यान देने की जरुरत है. इन पर एक नज़र डालें -

Advertisement

1. पेशेवर -
अपने खत में सबसे पहले कुंबले ने पेशेवर होने की बात कही. कुंबले का साफ संदेश था कि वह भले ही टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन वह एक कोच के तौर पर नियुक्त हुए थे, जिसे वह पेशेवर ढंग से निभाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन शायद खिलाड़ी उस तरीके से खुश ना थे.

2. अनुशासन -
अनिल कुंबले ने अपने कार्यकाल में अगर किसी चीज पर ध्यान दिया तो वह अनुशासनता थी. वह चाहते थे कि सभी खिलाड़ी खेल पर ध्यान दें, इधर-उधर की बातों पर नहीं. खबरों की मानें, तो कुंबले टीम की ढीले रवैये को सुधारना चाहते थे. विदेश दौरों पर परिवार के साथ जाना, घूमना, शॉपिंग करना कुंबले की च्वाइस नहीं रही.

3. प्रतिबद्धता -
कुंबले के नियमों में प्रतिबद्धता को काफी तवज्जों दी गई थी. कुंबले की हमेशा सोच रही कि जो खिलाड़ी जिस काम के लिए टीम में है वह उस पर प्रतिबद्ध रहे और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करें.

4. ईमानदारी -
अपने करियर के दौरान अनिल कुंबले टीम के सबसे लॉयल खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे, शायद कोच के तौर पर भी सभी खिलाड़ियों से उनकी यही अपेक्षा थी.

5. कौशल -
अनिल कुंबले के बतौर कोच कार्यकाल के दौरान हम कौशल मुद्दे पर गंभीरता देख चुके हैं. कुंबले ने सभी खिलाड़ियों से साफ तौर पर कहा था कि कोई भी खिलाड़ी चोट या किसी अन्य कारण से टीम से बाहर जाएगा तो उसे पहले खुद को फिटनेस और फॉर्म साबित करनी होगी. तभी उसे टीम में वापसी मिलेगी.

Advertisement

...इस टीम के साथ तो वर्ल्ड कप जीतने से रहे विराट कोहली?

Advertisement
Advertisement