scorecardresearch
 

कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया और विराट के ऐसे रहे REPORT कार्ड

अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और पाकिस्तान के विरद्ध चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार के अलावा और कोई असफलता कुंबले को खाते में नहीं है.

Advertisement
X
अनिल कुंबले -विराट
अनिल कुंबले -विराट

Advertisement

आखिरकार अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया. कोच के तौर पर कुंबले की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है. अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और पाकिस्तान के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार के अलावा और कोई असफलता कुंबले को खाते में नहीं है. टेस्ट में 70, वनडे में 61 और टी-20 में 40 प्रतिशत जीत का प्रतिशत कुंबले के नाम पर रहा.जबकि इस दौरान विराट कोहली ने भी बेहतर प्रदर्शन किया.

तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन

टेस्ट: 17 मैच, जीते 12, हारे 1, ड्रॉ 4, % जीत 70.59

वनडे: 13 मैच, जीते 8, हारे 5, % जीत 61.54

टी-20: 5 मैच, जीते 2, हारे 2, बेनतीजा 1, % जीत 40.00

विराट कोहली का प्रदर्शन

टेस्ट:1503 रन, एवरेज 65.35,100/50:5/2

Advertisement

वनडे: 801 रन, एवरेज100.12, स्ट्राइक रेट 102, 100/50: 2/6

टी-20 :68 रन, एवरेज 17.00, स्ट्राइक रेट 126

Advertisement
Advertisement