scorecardresearch
 

कोलकाता का एक और क्रिकेट खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती

अभी एक दिन पहले ही युवा खिलाड़ी अंकित की क्रिकेट के मैदान में चोट लगने से मौत हो गई थी. इसके ठीक एक दिन बाद मैच के दौरान एक अन्य युवा क्रिकेटर को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस 19 वर्षीय क्रिकेटर का नाम राहुल घोष है.

Advertisement
X
कोलकाता पुलिस और बिजॉय स्पोर्ट्स के बीच चल रहा था सेमीफाइनल मुकाबला
कोलकाता पुलिस और बिजॉय स्पोर्ट्स के बीच चल रहा था सेमीफाइनल मुकाबला

अभी एक दिन पहले ही युवा खिलाड़ी अंकित केसरी की क्रिकेट के मैदान में चोट लगने से मौत हो गई थी. इसके ठीक एक दिन बाद मैच के दौरान एक अन्य युवा क्रिकेटर को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस 19 वर्षीय क्रिकेटर का नाम राहुल घोष है.

Advertisement

मंगलवार की दोपहर साल्ट लेक में बंगाल क्रिकेट बोर्ड के सेकेंड डिविजन का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था. मैच कोलकाता पुलिस और बिजॉय स्पोर्ट्स क्लब के बीच वीडियोकॉन मैदान पर चल रहा था. राहुल कोलकाता पुलिस की ओर से कवर क्षेत्र में फील्डिंग कर रहा था तभी एक तेज शॉट उसके सिर पर लगी और वो घायल हो गया. उसे तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. डॉक्टर सचिन पॉल ने उसका प्राथमिक जांच किया. इसके फौरन बाद उसे इलाज के लिए नाइटेंगल अस्पताल ले जाया गया.

कोलकाता पुलिस के कप्तान देबाशीष बैद्य ने बताया, ‘वो कवर में फील्डिंग कर रहा था. एक कैच लपकने के लिए उसने ड्राइव मारी लेकिन बॉल उसके सिर पर जा लगी. चोट के तुरंत बाद वो अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. उसका मैदान पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया. हमने बिना कोई जोखिम लिए उसे अस्पताल भेज दिया है. स्कैन के बाद देखते हैं. हम चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान में उतरे.’

Advertisement

प्राथमिक चिकित्सा देने वाले डॉक्टर सचिन पॉल ने बताया, ‘चोट उसके सिर के बाएं हिस्से में लगी है. वह चेतन अवस्था में था. उसे नाइटेंगल अस्पताल भेजा गया. वहां उसका स्कैन किया जा चुका है. उसके रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि चोट कितनी गहरी लगी है. अभी चोट के विषय में कुछ भी बता पाना संभव नहीं है.’

Advertisement
Advertisement