भारत वर्ल्ड क्लास स्पिनर देने के लिए जाना जाता रहा है. अब एक युवा स्पिन गेंदबाज ने भी इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी शानदार दस्तक दे दी है. जी हां बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अनुकूल रॉय ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 32 रन देकर दो विकेट लिए.आपको बता दें कि अनुकूल पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टैली में पहला स्थान प्राप्त किया है. अब तक ऐसा कारनामा पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था.
उन्हाेेंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशान किया बल्कि विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ दी. साथ ही रॉय 14 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से नंबर 1 पर पहुंच गए. कनाडा के फैसल और अफगानिस्तान के गेंदबाज कैस अहमद ने भी 14 विकेट लिए हैं.
झारखंड में जन्मे रॉय ने टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैचों में 127 रन देकर कुल 14 विकेट लिए. वर्तमान में बिहार में समस्तीपुर के दूरदराज गांव बिरहा में उनका परिवार रहता है. रविवार को उनकी एक बहन की शादी भी है. इसके बावजूद उन्होंने सारा ध्यान वर्ल्ड कप पर दिया और अब विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनकर लौटेंगे. इस सीरिज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन पर 5 विकेट था. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उनका यह प्रदर्शन था. उनका ओवर भी काफी किफायती रहा.
अनुकूल ने पूरे टूर्नामेंट में 3.84 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. इन्होंने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से भी हमला बोला था. हालांकि उन्होंने 33 और 28 रन की पारी खेली थी.
जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 रन पर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट, सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 और बांग्लादेश के खिलाफ भी एक विकेट लिए थे. अनुकूल रॉय को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.
वहीं भारत के स्पीड स्टार कमलेश नागरकोटी ने छह मैचों में 147 रन देकर कुल नौ विकेट लिए, वहीं शिवम मावी ने 170 देकर नौ विकेट लिए. सेमीफाइनल और फाइनल में तेज गेंदबाज पोरेल स्टार रहे. उन्होंने दोनों मैच को मिलाकर 6 विकेट झटके. आपको बता दें कि बिहार के पटना के रहने वाले ईशान किशन 2016 में अंडर 19 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल में पहुंचाया था.