साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आपत्ति जाहिर की गई. अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी इसपर बयान आ गया है, उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसपर गृह मंत्रालय फैसला लेगा.
खिलाड़ियों की सुरक्षा जरूरी है: खेल मंत्री
अनुराग ठाकुर ने इस पूरे विषय पर कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. हम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.
क्लिक करें: 'वर्ल्ड कप में भारत से मैच का बहिष्कार हो...', जय शाह के बयान पर भड़क गया PAK दिग्गज
पाकिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी गई है, जिसपर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विश्व कप खेलने के लिये क्वालिफाई कर चुकी सभी टीमों को न्योता दिया जाएगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है, हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे.
#WATCH | This is a BCCI matter, the Board will comment on it. World Cup 2023 to be organised in India will be grand and historic. India has played a big role in cricket: Union Sports Minister Anurag Thakur, in Delhi pic.twitter.com/kw1xtMVgpt
— ANI (@ANI) October 20, 2022
भारत के बिना क्रिकेट वर्ल्ड कप: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले कि भारत खेलों की भूमि है, यहां वर्ल्ड कप का आयोजन होता रहता है. अगले साल यहां वर्ल्ड कप होगा और दुनियाभर की टीमें खेलेंगी. क्रिकेट जगत भारत के अलावा क्या है, भारत का बहुत बड़ा योगदान है. यहां होने वाला वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होगा.
आपको बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट खेलेगी. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है.
क्लिक करें: क्या है ACC? जय शाह के बयान के बाद जिसे छोड़ने की धमकी दे रहा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है, दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने होती हैं. हाल ही में यूएई में हुए एशिया कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, अब टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को दोनों के बीच मैच है. एशिया कप का पूरा विवाद पाकिस्तान की वजह से है, जहां भारतीय टीम ट्रैवल नहीं करना चाहती है क्योंकि सुरक्षा के कई मसले हैं.