बॉलीवुड हिरोइन अनुष्का शर्मा नए साल का जश्न विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में मना सकती हैं. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड के साथ रहने की इजाजत दे दी है. इस आशय की खबर अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर ने दी है. जब अनुष्का से रिश्ते पर खुलकर बोले विराट
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद क्रिकेटर अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ 15 दिन का वक्त बिता पाएंगे. बोर्ड के आंशिक रूप से बैन हटा लेने के बाद अनुष्का, कोहली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगी. हालांकि उन्हें विराट के कमरे में रहने की इजाजत नहीं है पर वे उसी होटल में ठहर सकती हैं. बीसीसीआई ने सिर्फ क्रिकेटरों की पत्नियों के रहने का इंतजाम किया है.
खबर के मुताबिक जल्द ही 12 WAGs (वाइफ एंड गर्लफ्रेंड्स) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, इनमें एक बॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं. बीसीसीआई ने क्रिकेटरों को जानकारी दी है कि उनकी पत्नियां सिडनी टेस्ट के खत्म होने तक उनके साथ रह सकती हैं. यह टेस्ट मैच 10 जनवरी को खत्म होगा.
आपको बता दें कि पहले बीसीसीआई विदेशी दौरों पर सिर्फ पत्नियों को साथ रहने और मिलने की इजाजत देता था. पर हाल के दिनों में बोर्ड ने गर्लफ्रेंड्स को भी मिलने की मंजूरी देने शुरू कर दिया है.
इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा के रहने पर जमकर हो हल्ला मचा था. इस दौरे पर कोहली का प्रदर्शन बेहद ही खराब था, जिस कारण से मामले ने तूल पकड़ लिया था.