बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को अपडेट रखती हैं. अनुष्का इसके अलावा फिल्म और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों के पोस्ट पर भी कमेंट करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया. दरअसल, हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ घर में वॉक करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद अनुष्का ने रिएक्ट किया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी पोस्ट किया. अनुष्का के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी हार्दिक के इस वीडियो पर कमेंट किया.
बता दें कि हार्दिक पंड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक अगस्त्य के वीडियो को फैन्स के बीच शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अगस्त्य का एक और वीडियो अपलोड किया था जिसमें हार्दिक और नताशा अगस्त्य को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. हार्दिक और नताशा अगस्त्य को देखकर बेहद खुश हैं और ये खुशी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की.
वीडियो में अगस्त्य पहले तो खड़े होने की कोशिश करते हैं इसके बाद वे लड़खड़ाते हुए ही पहला कदम रखते हैं और इससे पहले की वो गिरते मां नताशा उन्हें संभाल लेती हैं. अगस्त्य का ये क्षण भी कैमरे में कैद कर लिया गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे खूब पसंद किया.
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने पिछले साल सगाई कर ली थी. इसके 5 महीने बाद ही कपल ने इस बात की जानकारी फैंस संग साझा की थी कि उनके घर में नन्हा मेहमान आने जा रहा है. अगस्त्य के पैदा होने के बाद से ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.