बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं. कोहली और अनुष्का मेलबर्न से एक तस्वीर भी सामने आई है. पिंकविला डॉट कॉम ने दोनों की तस्वीर को साझा किया है.
अनुष्का से रिश्ते पर खुलकर बोले विराट
इस तस्वीर में दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा जा सकता है. फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि यह कोहली-अनुष्का की मर्जी के बिना ली गई है. क्योंकि तस्वीर में कोहली हाथ उठाकर मना करते दिख रहे हैं.
वैसे कोहली और अनुष्का के साथ होने में कुछ चौंकने जैसे बात नहीं है. दोनों ने रिश्ते में होने की बात को कबूल चुके हैं और यह पहला मौका नहीं है जब किसी विदेशी दौरे के दौरान अनुष्का को कोहली के साथ देखा गया हो. इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे के वक्त भी दोनों की तस्वीरें सामने आई थी. वहीं, इंग्लैंड दौरे के वक्त अनुष्का का कोहली के साथ रहना तो सुर्खियों में भी रहा था.
बात क्रिकेट की करें तो ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारी में विराट कोहली को नाकामी का सामना करना पड़ा. फिर टेस्ट मैच के दौरान उनके और शिखर धवन के बीच खटपट की खबर आई. ऐसे में कोहली मेलबर्न टेस्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेंगे, शायद अनुष्का का लेडी लक काम आ जाए.
इनपुट- आरजे आलोक