scorecardresearch
 

Anya Shrubsole: इंग्लिश बॉलर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, WC फाइनल में टीम इंडिया की तोड़ी थी कमर

श्रबसोल महिला ओडीआई में इंग्लैंड के लिए चौथी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं और फिलहाल टी20 फॉर्मेट में भी वह इंग्लैंड की टॉप विकेटटेकर हैं. 30 साल के श्रबसोल के नाम पर दो विश्व कप और इतने ही एशेज खिताब हैं.

Advertisement
X
Anya Shrubsole
Anya Shrubsole
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रबसोल ने रिटायरमेंट का किया ऐलान
  • श्रबसोल ने खेले इंग्लैंड के लिए 173 मैच

इंग्लैंड की महिला तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. श्रबसोल ने 2017 विश्व कप में इंग्लिश टीम की  जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह हालिया वर्ल्ड कप के फाइनल में भी टीम का हिस्सा रही थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

भारतीय टीम का तोड़ा था सपना

समरसेट के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत करने वाली श्रबसोल ने सभी प्रारूपों को मुलाकर कुल 173 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और 227 विकेट हासिल किए. ओडीआई क्रिकेट में गेंद के साथ उनका बेस्ट प्रदर्शन 2017 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ था, जहां उन्होंने 46 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया. उनके इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया का पहली बार विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था.

आन्या श्रबसोल ने कही ये बात

ईसीबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में श्रबसोल ने कहा,  'मैं पिछले 14 वर्षों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करके बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं. महिला क्रिकेट में इस तरह के विकास के समय खेल में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. लेकिन यह मेरे लिए पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि मौजूदा क्रिकेट मेरी तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए इससे दूर जाने का समय हो गया है.

Advertisement

श्रबसोल ने आगे कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए खेल सकूंगी. यदि देश के लिए एक गेम भी मिलता है, तो यह खुशी की बात होती है. रास्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन 2017 में लॉर्ड्स में आईसीसी महिला विश्व कप जीतना काफी खास था.'

घरेलू क्रिकेट खेलती रहेंगी श्रबसोल

श्रबसोल (106 विकेट) महिला ओडीआई में इंग्लैंड के लिए चौथी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं और फिलहाल टी20 फॉर्मेट में वह टॉप इंग्लैंड की टॉप विकेटटेकर (102 विकेट) हैं. 30 साल के श्रबसोल के नाम पर दो विश्व कप और दो एशेज खिताब हैं. श्रबसोल भले ही इंग्लैंड की जर्सी में नहीं दिखेंगी, लेकिन वह घरेलू और फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट जैसे रेशेल फ्लिंट ट्रॉफी, चार्लोट एडवर्ड्स कप और द हंड्रेड खेलना जारी रखेंगी.

 

 


 

Advertisement
Advertisement