scorecardresearch
 

संजू सैमसन के पिता को मिली 'दंगल' के आमिर खान जैसी सजा

केरल क्रिकेट संघ की अनुशासनात्मक समिति (केसीए) ने मर्यादा में बने रहने की कड़ी चेतावनी के साथ संजू सेमसन को माफी दी है. केसीए की अनुशासनात्मक समिति पिछले माह रणजी ट्रॉफी में 22 वर्षीय खिलाड़ी संजू के आपत्तिजनक आचरण की जांच कर रही थी.

Advertisement
X
संजू सैमसन
संजू सैमसन

Advertisement

केरल क्रिकेट संघ की अनुशासनात्मक समिति (केसीए) ने मर्यादा में बने रहने की कड़ी चेतावनी के साथ संजू सेमसन को माफी दी है. केसीए की अनुशासनात्मक समिति पिछले माह रणजी ट्रॉफी में 22 वर्षीय खिलाड़ी संजू के आपत्तिजनक आचरण की जांच कर रही थी.

मैदान से दूर रहें संजू के पिता
इस चेतावनी के साथ केसीए ने संजू के पिता से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वह अपने बेटे के साथ मैदान पर नहीं आएंगे और न ही क्रिकेट के किसी भी मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. पिछले साल दिसंबर में रणजी ट्रॉफी के मैच में संजू ने बेहद आपत्तिजनक व्यवहार किया था. इसके साथ ही उन पर यह आरोप भी लगा था कि वह टीम के साथ होटल में नहीं रुके. इसके बाद केसीए के अध्यक्ष टी.सी. मैथ्यू के साथ संजू के पिता द्वारा किए गए बुरे रवैये ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया. गौरतलब है कि हाल ही में आई फिल्म दंगल में महावीर फोगाट का रोल कर रहे आमिर खान को भी यहीं सजा मिली थी.

Advertisement

केसीए संजू के व्यवहार की जांच करेगा
इसके बाद केसीए ने संजू के व्यवहार की जांच का फैसला लिया. केरल रणजी ट्रॉफी के पूर्व खिलाड़ी टी.पी.रंगनाथन ने कहा कि केसीए ने युवा खिलाड़ी को माफ कर सही किया. संजू राष्ट्रीय टीम में चुने जाने वाले केरल के तीसरे खिलाड़ी हैं. उनके साथ टीनू योहानन और एस.श्रीनाथ को भी जगह मिली है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना पिछला मैच मंगलवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement