मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अर्जन ने अंडर-19 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए.
यह मुकाबला एमसीए के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेला गया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने मैच की दूसरी पारी में 26 ओवर में 95 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जबकि पहली पारी में अर्जुन को एक सफलता मिली. उन्होंने 42 रन देक एक विकेट हासिल किया था.
मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 361 रन बनाए थे. मुंबई ने 506 रन बनाकर मध्य प्रदेश पर बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने 411/8 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. मैच ड्रॉ घोषित किए जाने के वक्त मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 47/1 रन बनाए थे.