सेकेंड इलेवन चैम्पियनशिप में एमसीसी यंग क्रिकेटर्स की तरफ से खेल रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई लोगों का दिल जीता है. उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में सरे की सेकेंड डिविजन टीम के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की. अर्जुन ने अपनी विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज नाथन टिले को जिस तरह से बोल्ड किया उस गेंद ने सभी का दिल जीता.
इस विकेट का वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा. अर्जुन तेंदलुकर ने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए 50 रन देकर 2 विकेट झटके.
😳 Arjun Tendulkar, take a bow!
He took this stunning wicket this morning for @MCCYC4L.
AdvertisementFollow their progress versus @SurreyCricket 2nd XI ➡️ https://t.co/Vs5CtV2o8N#MCCcricket pic.twitter.com/5Mb3hWNI70
— Lord's Cricket Ground 🏏 (@HomeOfCricket) June 17, 2019
ट्वीट में लिखा है, 'अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी. उन्होंने MCCYC4L के लिए इस सुबह यह शानदार विकेट लिया.' अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
अर्जुन तेंदलुकर ने 11 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर किए. अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के बावजूद सरे ने 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए.