scorecardresearch
 

Arjun Tendulkar: इंग्लैंड की महिला प्लेयर के साथ लंदन घूम रहे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई लंच की फोटो

अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में हैं, हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इस बीच उनकी लंच करते हुए एक फोटो आई है, जो इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनिएल वैट ने शेयर की है.

Advertisement
X
Danielle Wyatt-Arjun tendulkar
Danielle Wyatt-Arjun tendulkar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड में घूम रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर
  • डैनिएल वेट ने शेयर की लंच की तस्वीर

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में है, जहां पर टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलने की तैयारी हो रही है. प्लेयर्स के अलावा कई अन्य सितारे भी इन दिनों इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं, इन्हीं में से एक पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी हैं.

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड पहुंचे हैं, इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इंग्लैंड महिला टीम की क्रिकेटर डैनिएल वैट ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की है. 

अर्जुन तेंदुलकर यहां डैनिएल वैट के साथ लंच का लुत्फ उठा रहे हैं. लंदन के सोहो रेस्तरां में डैनिएल वैट और अर्जुन तेंदुलकर ने लंच किया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. 

डैनिएल वैट की इंस्टाग्राम स्टोरी

बता दें कि अर्जुन और डैनिएल वैट अच्छे दोस्त हैं, जब भी अर्जुन इंग्लैंड में होते हैं तब अक्सर दोनों की मुलाकात होती है. पहले भी दोनों की तस्वीरें सामने आती रही हैं. 

अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के साथ थे. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था, हालांकि उन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. कई बार ऐसा लगा कि उनका डेब्यू हो सकता है, लेकिन अर्जुन का इंतज़ार बढ़ता रहा. 

Advertisement

वहीं, अगर डैनिएल वैट की बात करें तो 31 साल की ये महिला क्रिकेटर इंग्लैंड की बड़ी स्टार हैं. डैनिएल वैट ने इंग्लैंड के लिए 93 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम करीब 1500 रन और 27 विकेट दर्ज हैं. जबकि 124 टी-20 मैच में 2 हज़ार के करीब रन और 46 विकेट डैनिएल के नाम हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए प्रैक्टिस मैच में डैनिएल वैट भी इंग्लैंड-ए टीम का हिस्सा थीं, उन्होंने यहां सिर्फ 8 ही रन बनाए थे. 


 

 

Advertisement
Advertisement