
Arjun Tendulkar, IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खरीद लिया है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले अर्जुन तेंदुलकर इस बार 30 लाख रुपये में बिके हैं. इस ऑक्शन पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं, लेकिन इस बीच अब खुद अर्जुन तेंदुलकर ने मैसेज शेयर किया है.
क्लिक करें: अर्जुन तेंदुलकर को फिर मुंबई ने खरीदा, एक भी मैच खेले बिना बढ़ गई सैलरी, हुए ट्रोल
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के मैसेज को शेयर किया है. मुंबई द्वारा दोबारा खरीदे जाने पर अर्जुन तेंदुलकर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस में वापस आकर मैं काफी खुश हूं, मैं 2008 से ही इस फ्रेंचाइज का फैन रहा हूं. मैं टीम के मालिक और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. मैं टीम को अपना बेस्ट देने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता हूं.
Relentless bowler and an Exciting talent. 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2022
Good to have you back, Arjun Tendulkar 💙#OneFamily #MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction pic.twitter.com/JPKCRuI2XK
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा, इसके बाद उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रिएक्शन दिया. सारा तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के पोस्ट को शेयर करते हुए उसपर ब्लू हार्ट इमोजी शेयर की है, साथ ही उन्होंने मुंबई के पोस्ट पर कमेंट भी किया.
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. पिछले साल भी ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने ही खरीदा था, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला था. इस बार उनकी सैलरी में 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.
इस बार अर्जुन तेंदुलकर के लिए मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात टाइटन्स में भी बोली लगाई थी, हालांकि ये सिर्फ हंसी-मज़ाक वाली बोली थी. गुजरात के कोच आशीष नेहरा और मुंबई इंडियंस के मेंटर ज़हीर खान दोस्त हैं, ऐसे में ऑक्शन टेबल पर बैठे-बैठे दोनों की मस्ती जारी रही थी.