scorecardresearch
 

रणतुंगा बोले- श्रीलंका क्रिकेट में शीर्ष स्तर तक फैला है भ्रष्टाचार

रणतुंगा ने कहा कि 'यह ऐसी चीज है, जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है. यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है. हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जाएगी.’

Advertisement
X
अर्जुन रणतुंगा (Getty Images)
अर्जुन रणतुंगा (Getty Images)

Advertisement

विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि श्रीलंका में भ्रष्टाचार ‘शीर्ष पद तक फैला है’ और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर मैच फिक्सिंग रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया.

रणतुंगा अभी सरकारी मंत्री हैं, उन्होंने कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट में भ्रष्टाचार अल-जजीरा द्वारा रविवार को दिखाए गए वृतचित्र में किए गए दावों से कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर मौजूद है.

रणतुंगा ने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह लंबे समय से चल रहा होगा. यह ऐसी चीज है, जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है. यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है. हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जाएगी.’

क्रुणाल ने खोला राज- कैरेबियाई दिखते हैं हार्दिक, बचपन में केन्याई खिलाड़ी खा गए चकमा

इस वृतचित्र में आरोप लगाया गया है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी और मैदानकर्मी पिच से छेड़छाड़ के षड्यंत्र में शामिल थे और भारत व इंग्लैंड और भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की गई थी.

Advertisement

रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ पिछली शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट से बहुत निराश हूं.’

वह बीते समय में भी श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला पर जुआ खेलने में शामिल होने के लिए आईसीसी नियमों का उल्लघंन करने का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि इस राजनेता और व्यवसायी ने इन आरोपों से इनकार किया था.

रणतुंगा ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर वे यह नहीं देख सकते कि श्रीलंका में क्या हो रहा है, तो उन्हें इस एंटी करप्शन यूनिट में शामिल नहीं होना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement