scorecardresearch
 

Shakib Al Hasan: मर्डर के आरोपी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, अब चेक बाउंस से जुड़ा है मामला

शाकिब अल हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शाकिब के खिलाफ बांग्लादेश की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह मामला चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है. शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Advertisement
X
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब शाकिब के खिलाफ ढाका की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही अवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब विदेश में रह रहे हैं. गिरफ्तारी वारंट में शाकिब के अलावा तीन अन्य लोगों के नाम शामिल हैं. ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार (19 जनवरी) को यह आदेश जारी किया.

Advertisement

शाकिब से जुड़ा ये नया मामला क्या है?

बता दें कि 15 दिसंबर को शाकिब अल हसन का नाम चेक बाउंस केस में आया था. इसके बाद 18 दिसंबर को कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था. आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से मामला दर्ज कराया था, जिसमें शाकिब और बाकी तीन लोगों पर दो अलग-अलग चेकों के माध्यम से 41.4 मिलियन बांग्लादेशी टका (2.95 करोड़ रुपये) ट्रांसफर करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया.

आरोपियों में शाकिब अल हसन के अलावा उनकी कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक और मलाइकर बेगम शामिल हैं. शाकिब की कंपनी ने कई बार आईएफआईसी बैंक की बनानी शाखा से धन उधार लिया था. बयान के अनुसार संबंधित चेक ऋण का कुछ हिस्सा चुकाने के लिए जारी किए गए थे, लेकिन अपर्याप्त राशि होने के कारण चेक बाउंस हो गए.

Advertisement

हत्या के केस में भी शाकिब का नाम

शाकिब अल हसन पर एक छात्र की हत्या में शामिल होने का आरोप है, लेकिन घटना के समय बांग्लादेश का यह अनुभवी खिलाड़ी कनाडा में एक टी20 लीग में हिस्सा ले रहा था. शाकिब के अलावा उस मामले के अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोग भी शामिल हैं. करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए. कथित तौर पर पिछले साल 5 अगस्त को रुबेल ने एडबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में हिस्सा लिया था. रैली के दौरान किसी ने कथित तौर पर एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चला दीं. इसी दौरान रुबेल की मौत हो गई.

shakib

बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) शाकिब अल हसन को यह साफ तौर पर कह चुका है कि बोर्ड उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता. ऐसे में शाकिब काफी महीनों से बांग्लादेश नहीं लौट पाए हैं. शाकिब पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर फेयरवेल टेस्ट मैच खेलना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा चिंताओं और अरेस्ट होने की आशंका के चलते वो बांग्लादेश नहीं लौटे. ऐसी संभावना नहीं है कि शाकिब जल्द बांग्लादेश लौटेंगे क्योंकि उनका परिवार फिलहाल संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गया है.

Advertisement

37 साल के शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट खेले और 37.78 की औसत से 4609 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में 246 विकेट निकाले. शाकिब ने 247 ओडीआई और 129 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं. वनडे में शाकिब के नाम पर 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं. शाकिब ने 129 टी20 इंटरनेशनल में 2551 रन बनाए और उन्होंने 149 विकेट भी चटकाए. शाकिब को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी अनुभव है. उन्होंने IPL में 71 मुकाबले खेले, जिसमें 793 रन बनाए और 63 विकेट भी लिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement