scorecardresearch
 

स्टार्क और मिल्न के आने से बदल जाएगी पिक्चरः विराट कोहली

आईपीएल-8 में अभी तक आरसीबी का प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा है लेकिन आने वाले मैचों में ये टीम विरोधियों को नाकों चने चबवा सकती है. कप्तान विराट कोहली को भरोसा है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और एडम मिल्न के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से पूरी पिक्चर ही बदल जाएगी.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

आईपीएल-8 में अभी तक आरसीबी का प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा है लेकिन आने वाले मैचों में ये टीम विरोधियों को नाकों चने चबवा सकती है. कप्तान विराट कोहली को भरोसा है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और एडम मिल्न के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से पूरी पिक्चर ही बदल जाएगी.

Advertisement

आरसीबी ने इस सीजन की शुरुआत केकेआर के खिलाफ करीबी मैच में जीत दर्ज करके की लेकिन अगले ही मैच उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कोहली को उम्मीद है कि स्टार्क और मिल्न के चोटों से उबरकर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने पर पूरी पिक्चर बदल जाएगी. कोहली ने हालांकि वरुण आरोन और अबू नाचिम का बचाव किया लेकिन उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के मध्यम गति के गेंदबाज मिल्न और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क की वापसी से निश्चित रूप से उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा.

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए हमें उन्हें समय देने की जरूरत है. वरुण और अबू जैसे खिलाड़ी सही लेंथ से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. एडम मिल्न अगले मैच से खेलने के तैयार हो जाएगा. उम्मीद है कि वह 100 परसेंट फिट रहेगा और इससे हमारी गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. मिशेल स्टार्क भी टीम से जुड़ रहा है और इसके बाद पूरी पिक्चर बदल जाएगी.’

Advertisement

कोहली ने कहा, ‘तब तक हमें विकेट हासिल करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना होगा. सनराइजर्स के खिलाफ हम विकेट लेने और सही क्षेत्र में गेंद पिच कराने में नाकाम रहे थे.’ उन्होंने कहा कि टीम को यह आकलन करना होगा कि क्या बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने और सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रखने की जरूरत है. कोहली ने कहा, ‘यह अहम है कि खिलाड़ी सही स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरें. सरफराज खान, बद्रीनाथ और अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में हमारे पास कई विकल्प हैं. हमें बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का आकलन करने की जरूरत है.’

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement