scorecardresearch
 

Arshdeep singh IND vs NZ Match: ये ओवर बना टीम इंडिया की हार का कारण? बॉलिंग-बैटिंग में अर्शदीप बने विलेन

सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 21 रनों से हराया. इस मैच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए थे. साथ ही आखिरी ओवर में नोबॉल भी कर दी थी. बल्लेबाजी में भी अर्शदीप ने मेडन ओवर खेलकर जीती बाजी पलट दी...

Advertisement
X
Arshdeep singh and Hardik Pandya (Getty)
Arshdeep singh and Hardik Pandya (Getty)

Arshdeep singh IND vs NZ Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. रांची में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. बता दें कि इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन एक बड़ी गलती से यह बाजी पलट गई.

Advertisement

फैन्स ने इस हार के बाद मुख्य रूप से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बड़ा विलेन बताया है. अर्शदीप को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. अर्शदीप ने पहले गेंदबाजी में जमकर रन लुटाए. इसके बाद बल्लेबाजी में एक ओवर मेडन खेलकर जीती बाजी को हार में बदल दिया.

अर्शदीप ने मेडन ओवर बाजी पलट दी

दरअसल, मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 127 रन बना दिए थे. यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 50 रनों की जरूरत थी. उस वक्त वॉशिंगटन सुंदर 18 बॉल पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ कुलदीप यादव थे, जो 18वें ओवर की पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे.

Advertisement

इसके बाद क्रीज पर अर्शदीप सिंह आए. ओवर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन कर रहे थे. यहां यदि अर्शदीप सिंगल रन लेकर स्ट्राइक वॉशिंगटन सुंदर को देते, तो टीम इंडिया मैच में बनी रह सकती थी. मगर लॉकी फर्ग्यूसन के आगे अर्शदीप की एक ना चली. इस भारतीय प्लेयर ने ओवर की सभी 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया और ओवर मेडल चला गया. यह मैच का टर्निंग पॉइंट रहा.

यहां से भारतीय टीम को 12 गेंदों पर 50 रनों की जरूरत हुई, तो सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इन गेंदों पर 29 रन बना दिए. इस तरह भारतीय टीम 21 रनों से मैच हार गई. यदि उस ओवर में सुंदर को स्ट्राइक मिल जाती, तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था.

आखिरी ओवर में अर्शदीप ने लुटाए 27 रन

इससे पहले गेंदबाजी में भी अर्शदीप ने भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को निराश किया था. मैच में 24 साल के अर्शदीप ने शुरुआती 3 ओवरों में सिर्फ 24 रन दिए थे और एक विकेट भी लिया था. मगर उन्होंने आखिरी ओवर में नैया डुबो दी. कप्तान पंड्या ने अर्शदीप को न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर दिया था.

इस ओवर में अर्शदीप ने नोबॉल से शुरुआत की. पहली ही गेंद नोबॉल डाली, जिस पर डेरेल मिचेल ने छक्का जमाया. इसके बाद इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 27 रन लुटा दिए. मिचेल ने अर्शदीप के ओवर में कुल तीन छक्के और एक चौका जमाया. बस यही नोबॉल और महंगे ओवर के कारण अर्शदीप को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement