वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सोमवार देर रात को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई. भारतीय टीम की बल्लेबाजी यहां बिल्कुल फ्लॉप साबित हुई और उसके बाद बॉलर्स ने मैच फंसाया लेकिन जिता नहीं सके. लेकिन इसके बावजूद एक बॉलर की जमकर तारीफ हो रही है, वो हैं टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह.
23 साल के अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 4 ओवर फेंके और सिर्फ 26 रन दिए. इसमें सबसे खास वेस्टइंडीज़ की पारी का 19वां ओवर रहा, जिसमें अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट भी लिया. यहां पर टीम इंडिया के लिए जीत की उम्मीद बन गई थी, लेकिन अंत में आवेश खान 10 रन बचा नहीं सके.
दरअसल, भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 138 का स्कोर बनाया था. वेस्टइंडीज़ को इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज़ शुरुआत मिली, लेकिन अंत में उनकी टीम थोड़ा लड़खड़ाई. आखिरी दो ओवर में वेस्टइंडीज़ को 16 रनों की जरूरत थी, तब कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को बॉल थमाई.
A🎯S🎯D🎯E🎯
Our 🦁 nailed it yet again at the death last night 🔥#WIvIND #SaddaPunjab #PunjabKings #Arshdeep pic.twitter.com/lSDGQEssaF— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 2, 2022
वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और यहां सिर्फ 6 रन दिए और रॉवमैन पावेल को क्लीन बोल्ड भी कर दिया. प्रेशर गेम में अर्शदीप सिंह की इस तरह की धारदार बॉलिंग की हर किसी ने तारीफ की, वो भी तब जब वह अपना तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेल रहे थे.
वर्ल्डकप में बनाएंगे जगह?
क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त पूरी तरह से टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में लग गई है. ऐसे में बॉलिंग यूनिट में युवा अर्शदीप सिंह भी कमाल कर सकते हैं और जिस तरह का उनका प्रदर्शन है, वह अपनी दावेदारी भी ठोक रहे हैं. टीम इंडिया में आने से पहले अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने अभी तक 37 मैच में 40 विकेट लिए हैं. उनके लिए आईपीएल 2021 और आईपीएल 2022 काफी शानदार गया था, इसमें क्रमश: 18 और 10 विकेट आए. इससे भी बेहतर प्रेशर गेम में उनकी संयम भरी बॉलिंग करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ है.