Ranji Trophy: कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यह खबर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने दी है. उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में भारतीय घरेलू क्रिकेट पटरी पर लौट सकता है. इसके तहत रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा सकता है.
अरुण धूमल ने इंडिया टुडे से कहा कि हम रणजी ट्रॉफी कराने की सभी संभावनाओं को तलाश रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इस टूर्नामेंट को भी कराए जाना जरूरी है. हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
दो शेड्यूल में भी हो सकता है रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट
शेड्यूल और तारीख के बारे में पूछे जाने पर अरुण ने कहा, 'यदि सब कुछ ठीक रहा तो हम फरवरी के बीच में यह टूर्नामेंट शुरू कर सकते हैं. इस पर फाइनल फैसला लेना बाकी है, जो जल्द लिया जा सकता है. हम सभी फैक्टर्स पर नजर बनाए हुए हैं. टूर्नामेंट के लिए मौसम, वेन्यू क्षमता, खिलाड़ियों की उपलब्धता आदि भी देख रहे हैं. हम टूर्नामेंट को दो शेड्यूल में भी कर सकते हैं. ग्रुप स्टेज अगले महीने (फरवरी) और बाकी मैच IPL के बाद भी करा सकते हैं.'
खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा
अरुण ने कहा कि हमारी टीम इस पर काम कर रही है. हम भी टूर्नामेंट कराने के लिए उत्सुक हैं. हम इसके लिए हर संभव विंडो तलाश रहे हैं. हालांकि टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. बाकी यह टूर्नामेंट होगा या नहीं, यह फैसला स्थिति को देखते हुए ही लिया जाएगा.
मार्च-अप्रैल में हो सकता है IPL
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी जल्द शुरू होने वाली है. यह लीग मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है. आईपीएल 2022 सीजन के लिए फरवरी में ही मेगा ऑक्शन भी होना है. यह ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. इस आईपीएल सीजन में दो नई टीमें भी जुड़ेंगी, जिस कारण टूर्नामेंट काफी बड़ा होना वाला है.