scorecardresearch
 

Arun Lal-Bulbul Honeymoon: यहां मनेगा अरुण लाल और बुलबुल साहा का हनीमून, EX क्रिकेटर की ये ख्वाहिश

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल और बुलबल साहा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब अरुण लाल ने हनीमून को लेकर पत्रकारों के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया है.

Advertisement
X
Arun Lal and Bulbul
Arun Lal and Bulbul
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरुण लाल ने की बुलबुल साहा से शादी
  • बंगाल टीम के हेड कोच हैं अरुण लाल

पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल और बुलबुल साहा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अरुण लाल और बुलबल के बीच उम्र में 28 साल का अंतर है, जिसके चलते इस शादी की चर्चा भारत के साथ ही विदेशों में भी है. दोनों ने सोमवार को कोलकाता में आयोजित एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. बाद में रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया गया.

Advertisement

यहां मनेगा दोनों का हनीमून!

अरुण लाल और बुलबुल साहा ने इन सबके बीच पत्रकारों से भी बातचीत की. दोनों से इस दौरान हनीमून को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए अरुण लाल ने कहा, 'रणजी ट्रॉफी ही हमारा हनीमून है.' रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बंगाल का सामना 4-8 जून के दरम्यान झारखंड से होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले उस मैच में बुलबुल भी अपने पति के साथ बंगाल को चीयर करती दिखाई देंगी.

गौरतलब है कि अरुण लाल बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. अरुण लाल ने कहा, 'मैं वास्तव में खुश हूं. मेरे पास फिर से जीवन में एक महान अवसर आया है. मैं उससे बहुत प्यार करता हूं. हम जिंदगी भर एक अच्छे कपल रहेंगे.'

Arun Lal

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज रहे अरुण लाल ने दूसरी बार सात फेरे लिए हैं. गौरतलब है कि उनका पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका है. रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है. अरुण लाल ने रीना की मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी की है. शादी समारोह के दौरान अरुण लाल और बुलबुल साहा ने केक भी काटा और मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया.

Advertisement

इस दौरान माहौल काफी खुशनुमा था और ढेर सारे मेहमान इस खास पल का गवाह बने. होटल पीयरलेस इन में सोमवार रात रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल थे. शादी के बाद अरुण लाल और बुलबुल एक-दूसरे को किस करते भी दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर लोग इस नव दम्पति को बधाई दे रहे हैं.

Arun Lal

बुलुबल साहा एक स्कूल टीचर हैं और एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाती हैं. बुलबुल साहा को कुकिंग पसंद है. उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. उधर अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया था. अरुण ने टेस्ट मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 729 रन बनाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में अरुण के नाम पर  एक अर्धशतक की मदद से 122 रन दर्ज हैं.


 

Advertisement
Advertisement