पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का विवादों से गहरा नाता रहा है. साल ने 2016 में बीसीसीआई ने रऊफ पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था. तब अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्टाचार में शामिल होने का दोषी पाया. रऊफ ने सट्टेबाजों से कीमती उपहार स्वीकार किए थे और 2013 के आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग कांड में भी उनकी भूमिका सामने आई थी.
सहवाग ने कही थी ये बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक इंटरव्यू में असद रऊफ को लेकर दिलचस्प बात कही थी. सहवाग ने कहा था, 'असद रऊफ को चीजें इकट्ठा करने का बहुत शौक था. मैं उस समय एडिडास का ब्रांड एंबेसडर था, इसलिए मैंने उन्हें जूते, टी-शर्ट और चश्मा उपहार में दिया. मैंने मजाक में उनसे कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करता रहूं तो वह अपनी उंगली न उठाएं और उन्होंने ठीक वैसा ही किया.'
रऊफ ने दिया ये जवाब
अब असद रऊफ ने सहवाग के उस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रऊफ ने पाकिस्तानी चैनल हम न्यूज को बताया, 'जहां तक सहवाग का सवाल है तो उसकी क्या मजाल कि वो एक आईसीसी एलीट अंपायर से कुछ कहे. मेरे करियर में पहले कभी भी इस तरह के व्यवहार का आरोप नहीं लगाया गया था.'
मॉडल ने भी लगाए थे आरोप
साल 2012 में असद रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. मॉडल ने दावा किया कि पाकिस्तानी अंपायर के साथ उसने संबंध बनाए गए क्योंकि उन्होंने शादी करने का वादा किया था. लेकिन बाद में रऊफ वादे से मुकर गए.
शॉप चलाते हैं असद रऊफ
असद रऊफ ने अपने 13 सालों के करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. रऊफ आईसीसी की एलीट पैनल का भी हिस्सा रह चुके है. 68 साल के असद रऊफ का लाइफ काफी बदल चुका है और वह लाहौर के एक बाजार में एक दुकान चलाते हैं.