भारत और श्रीलंका के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि शिखर धवन ने श्रीलंका को दिया है. मैच के पहले ही दिन धवन ने ऐसा शॉट लगाया कि विरोधी खिलाड़ी का अंगूठा टूट गया.
श्रीलंका के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने धवन के शॉट के चलते चोटिल हो गए हैं और मैच से भी बाहर हो गए हैं. असेला की चोट इतनी घातक थी कि उन्हें कोलंबो के अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असेला के अंगूठे का ऑपरेशन होगा. आपको बता दें कि असेला मौजूदा मैच से तो बाहर हो ही गए हैं साथ ही पूरी टेस्ट सीरीज के अलावा 5 मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
दरअसल, भारत की पारी के दौरान 14वां ओवर श्रीलंका के तेज गेंदबाज कुमारा फेंक रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने एक तेज-तर्रार शॉट लगाया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्लिप पर खड़े असेला गुनारत्ना की तरफ गई और उन्होंने इस गेंद को कैच लेने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी और वो मैदान पर ही दर्द से लेट गए. असेला गुणारत्ने का बाहर होना श्रीलंका के लिए बहुत बड़ा झटका है. वह उसके मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और फॉर्म में भी हैं.