क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन क्रिस रॉजर्स और स्टीव स्मिथ के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 337 रन बना लिए हैं. दिन का इकलौता विकेट डेविड वार्नर (38) के रूप में गिरा.
वार्नर का विकेट मोइन के खाते में
वार्नर पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाने के बाद मोइन अली की गेंद पर जेम्स एंडरसन को कैच थमा पवेलियन लौटे. हालांकि इसके बाद रॉजर्स (नॉटआउट 158) और स्टीव स्मिथ (नॉटआउट 129) ने दूसरे विकेट के लिए अटूट 259 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर बढ़ा दिया है.
इंग्लैंड ने गंवाए मौके
दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहते इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. इंग्लैंड को इस साझेदारी को तोड़ने के कुछ मौके ही मिले और वे उसे भी गंवा बैठे. स्मिथ जब 50 रन पर थे तब स्टोक्स की गेंद पर स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद को दूसरे स्लिप में खड़े इयान बेल ने छोड़ दिया. वहीं 78 के स्कोर पर स्वीप की कोशिश कर रहे रॉजर्स के ग्लव्स से लगकर हवा में उठी गेंद को विकेटकीपर जोस बटलर लपकने में कामयाब नहीं हो सके.
ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे रॉजर्स
वार्नर के जाने के बाद आए स्मिथ ने 111 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया, लेकिन अगले 50 रन उन्होंने मात्र 49 गेंदों में बना डाले और पहले से क्रीज पर मौजूदा रॉजर्स से पहले सेंचुरी ठोक डाली. स्मिथ के करियर की यह 10वीं सेंचुरी रही. रॉजर्स ने भी थोड़ी ही देर बाद चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया और आखिरकार करियर का बेस्ट स्कोर भी बना डाला. आपको बता दें कि रॉजर्स के करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है.
रॉजर्स 35 वर्ष से अधिक आयु में एशेज सीरीज में 1000 से अधिक रन बनाने वाले महान डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. स्मिथ ने 161 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की, वहीं रोजर्स ने 209 गेंदों पर शतक पूरा करने में 17 चौके लगाए. शतक लगाने के बाद स्मिथ जहां धीमा खेलने लगे, वहीं रॉजर्स ने तेजी से रन ठोके. रॉजर्स ने तीसरा पचासा लगाने में सिर्फ 60 गेंदें लीं.
दिन का खेल खत्म होने तक रॉजर्स ने 282 गेंदों का सामना कर 25 गेंदों को बाउंड्री पार भेजा, वहीं स्मिथ ने 217 गेंदें खेलीं और 13 चौके तथा एक छक्का लगाया. इंग्लैंड कार्डिफ में हुआ पहला टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.