scorecardresearch
 

Ashes 2021: ‘12 दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक...’, छलका इंग्लैंड के दिग्गजों का दर्द

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रनों पर आउट करके एक पारी और 14 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Joe Root of England (Getty)
Joe Root of England (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान
  • ... इंग्लैंड दूसरी पारी में 68 रनों पर आउट

Michael Vaughan and Ian Botham: पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रनों पर आउट करके एक पारी और 14 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है. एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का यह रिकॉर्ड है. वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.

उन्होंने कहा, ‘यह आसान समय नहीं है. इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं.’  वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है.

उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ’ से कहा, ‘मैं शर्मिंदा हूं. 12 दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है. इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement