Michael Vaughan and Ian Botham: पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रनों पर आउट करके एक पारी और 14 रनों से जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है. एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का यह रिकॉर्ड है. वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.
That was well and truly special from Scott Boland ✨
— ICC (@ICC) December 28, 2021
What an impact on his debut! #WTC23 | #Ashes pic.twitter.com/BGhsWqWU5O
उन्होंने कहा, ‘यह आसान समय नहीं है. इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं.’ वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है.
उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ’ से कहा, ‘मैं शर्मिंदा हूं. 12 दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है. इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है. हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है.’