AUS vs ENG, 1st Test Live Score: मैच के तीसरे दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 425 रन पर ऑलआउट हुई. इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 147 रन बनाए थे. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को 278 रन की बढ़त मिली. मैच का तीसरा दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट और डेविड मलान के नाम रहा. दोनों बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचकर नाबाद लौटे.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ ही इंग्लिश कप्तान जो रूट और डेविड मलान नाबाद लौटे. रूट ने अब तक 158 बॉल पर 86 रन बनाए, जबकि मलान 177 बॉल पर 80 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की नाबाद पार्टनरशिप की.
Joe Root and Dawid Malan led England’s fightback in the final session of day three with an unbeaten 159-run partnership 💪#WTC23 | #AUSvENG | https://t.co/pR2hqnigau pic.twitter.com/KS8iaPfffS
— ICC (@ICC) December 10, 2021
गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ. इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 220 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर अब भी 58 रन की बढ़त हासिल है.
इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 2 विकेट पर 200 रन के पार पहुंचा. जो रूट और डेविड मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप भी पूरी. दोनों बल्लेबाज अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया.
दो विकेट के बाद कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया ने 61 के स्कोर पर इंग्लैंड टीम को दूसरा झटका दिया. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हसीब हमीद को अपना शिकार बनाया. हमीद 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी जगह कप्तान जो रूट क्रीज पर आए.
इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 23 रन पर ही रोरी बर्न्स के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. रोरी बर्न्स 13 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए. उनका कैच एलेक्स कैरी ने लपका. बर्न्स की जगह डेविड मलान क्रीज पर आए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 152 रन की शानदार पारी खेली. आखिरी विकेट के तौर पर वही आउट भी हुए. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 94 और मार्नस लाबुशेन ने 74 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और ओली रोबिंसन ने 3-3 विकेट झटके.
तीसरे दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 425 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 147 रन बनाए थे. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को 278 रन की बढ़त मिली.