scorecardresearch
 
Advertisement

AUS vs ENG, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत, इंग्लैंड टीम को 4 दिन में 9 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

aajtak.in | 11 दिसंबर 2021, 8:54 AM IST

AUS vs ENG, 1st Test: एशेज सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की शानदार शुरुआत रही. 5 टेस्ट की सीरीज के पहले ही मैच में कंगारू टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Australia won Gabba Test (Twitter/ICC) Australia won Gabba Test (Twitter/ICC)

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज खेली जा रही
  • पहली पारी में 147 पर ऑलआउट हुआ Eng
  • AUS ने पहली पारी में 425 रन बनाए
  • दूसरी पारी में इंग्लैंड 297 रन पर ढेर हुई

AUS vs ENG, 1st Test: गाबा टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 147 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन जड़ दिए. इसके बाद मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इसके बाद टीम 77 रन ही बना सकी और बाकी 8 विकेट भी गंवा दिए. पूरी इंग्लिश टीम 297 रन पर ढेर हो गई. 

इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को 20 रन का आसान टारगेट मिला, जो उसने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं.

8:54 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से जीत

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से गाबा टेस्ट जीत लिया. छठे ओवर की पहली बॉल पर तेज गेंदबाज मार्क वुड की पहली ही बॉल पर मार्कस हैरिस ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई.

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

16 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया. ओली रोबिंसन ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. कैरी ने सिर्फ 9 रन बनाए. उनकी जगह मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए.

8:39 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को मिला 20 रन का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरी पारी में पूरी इंग्लिश टीम 297 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में इंग्लैंड ने 147 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन जड़ दिए थे. इस लिहाज से इंग्लैंड ने कंगारू टीम के सामने सिर्फ 20 रन का टारगेट सेट किया.

8:38 AM (3 वर्ष पहले)

लियोन के 400 विकेट पूरे

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन ने पहला विकेट लेते ही रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने अपना 400वां शिकार डेविड मलान को बनाया है. दूसरी पारी में लियोन ने कुल 4 विकेट लिए.

Advertisement
8:37 AM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने चौथे दिन 8 विकेट गंवाकर 77 रन बनाए

Posted by :- Shribabu Gupta

गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इसके बाद टीम 77 रन ही बना सकी और बाकी 8 विकेट भी गंवा दिए. कप्तान जो रूट ने 89 और डेविड मलान ने 82 रन बनाए. 

Advertisement
Advertisement