AUS vs ENG, 1st Test: गाबा टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 147 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन जड़ दिए. इसके बाद मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इसके बाद टीम 77 रन ही बना सकी और बाकी 8 विकेट भी गंवा दिए. पूरी इंग्लिश टीम 297 रन पर ढेर हो गई.
इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को 20 रन का आसान टारगेट मिला, जो उसने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से गाबा टेस्ट जीत लिया. छठे ओवर की पहली बॉल पर तेज गेंदबाज मार्क वुड की पहली ही बॉल पर मार्कस हैरिस ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई.
Australia draw first blood in the #Ashes series with an emphatic nine-wicket victory!#AUSvENG | #WTC23 pic.twitter.com/waKIiE9315
— ICC (@ICC) December 11, 2021
16 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया. ओली रोबिंसन ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. कैरी ने सिर्फ 9 रन बनाए. उनकी जगह मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए.
दूसरी पारी में पूरी इंग्लिश टीम 297 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में इंग्लैंड ने 147 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन जड़ दिए थे. इस लिहाज से इंग्लैंड ने कंगारू टीम के सामने सिर्फ 20 रन का टारगेट सेट किया.
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन ने पहला विकेट लेते ही रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने अपना 400वां शिकार डेविड मलान को बनाया है. दूसरी पारी में लियोन ने कुल 4 विकेट लिए.
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इसके बाद टीम 77 रन ही बना सकी और बाकी 8 विकेट भी गंवा दिए. कप्तान जो रूट ने 89 और डेविड मलान ने 82 रन बनाए.