एशेज के पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को टेस्ट टीम में जोड़ लिया है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो की चोट के चलते सैम बिलिंग्स को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बिलिंग्स ऑस्ट्रेलिया में ही सिडनी थंडर्स के लिए बिग बैश लीग (BBL) में भाग ले रहे थे. बटलर और बेयरस्टो दोनों को सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में चोट लग गई है.
BBL से सीधा टेस्ट में एंट्री
विकेटकीपर सैम बिलिंग्स BBL के बाद शुक्रवार की शाम को इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम से जुड़ने का मौका मिल गया है. सैम बिलिंग्स इसके साथ ही होबार्ट में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू भी करेंगे. बिलिंग्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 25 वनडे और 33 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 30 साल के बिलिंग्स नें अपना इंटरनेशनल डेब्यू जून 2015 में किया था.
बोर्ड (ECB) ने कहा, 'सैम को शुक्रवार की शाम को फ्लाइट पकड़ कर इंग्लैंड वापस जाना था फिर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी भी करनी थीm लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में आखिरी टेस्ट के लिए शामिल किया जा रहा है. सैम का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आने पर वह रविवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इसके पहले उन्हें कुछ वक्त आइसोलेशन में बिताना होगा.'
सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में भी इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इंग्लैंड पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में 294 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में भी उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ दिया है. ख्वाजा की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 388 रनों का लक्ष्य दिया है.