सिडनी में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर्स का सरदर्द बढ़ गया था. दरअसल, चौथे टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित होने की वजह से ट्रेविस हेड की जगह टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम में अपनी पक्की जगह को लेकर दावा ठोक दिया था. अब उन्हें होबार्ट में 14 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें एशेज टेस्ट की टीम में जगह मिल गई है.
पांचवें एशेज टेस्ट के लिये मार्कस हैरिस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह उस्मान ख्वाजा अब डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे. मार्कस हैरिस के लिए यह एशेज सीरीज बुरी रही है. उनके बल्ले से अब तक 9 पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही निकली है.
ऑस्ट्रेलिया लंबे अरसे से उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को मौका देने की सोच रहा था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हैरिस के बाहर होने की पुष्टि की. उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने पर ही खेल सकेंगे.
एडिलेड और सिडनी में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड की पसली में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. उनके नहीं खेलने पर जाय रिचर्डसन या माइकल नेसर में से किसी एक को टीम में रखा जा सकता है.
होबार्ट में होने वाला डे-नाइट टेस्ट शुक्रवार 14 जनवरी से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन, एडिलेड और मेलबर्न में पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. सिडनी टेस्ट के ड्रॉ खत्म होने का एक बड़ा कारण बारिश भी थी.