मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ढाई साल से बाहर चल रहे उस्मान ख्वाजा को चौथे एशेज टेस्ट के लिए टीम में चुना. ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया. उन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 137 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 101 रन बनाकर अविजित रहे.
ख्वाजा ने बनाए रिकॉर्ड
दूसरी पारी में भी उस्मान ख्वाजा ने शानदार पारी खेली. 35 साल के ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 388 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है. ख्वाजा ने दूसरी पारी में 138 गेंदों में 101 रनों की आक्रामक पारी खेली और कैमरन ग्रीन के साथ 179 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा एशेज टेस्ट में छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
ओवरआल टेस्ट फॉर्मेट में सिडनी में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के मामले में वह तीसरे बल्लेबाज बने. ख्वाजा के अलावा डग वाल्टर्स और रिकी पोंटिंग ने सिडनी में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक स्कोर किया है.
उस्मान ख्वाजा मूलत: पाकिस्तानी मूल के हैं. इस्लामाबाद में जन्मे उस्मान ख्वाजा बतौर एशियन ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उस्मान ख्वाजा की इस शतकीय पारी के बाद उनका परिवार स्टैंड्स पर खुशी मनाता भी नजर आया. उस्मान खुद शतक लगाने के बाद भावुक हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया में एशियाई मूल के खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
8 - उस्मान ख्वाजा
6 - सचिन तेंदुलकर/विराट कोहली
5 - सुनील गावस्कर
4 - कॉलिन काउड्रे/वीवीएस लक्ष्मण
अपना 45वां टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 79 पारियों में 10 शतक लगा चुके हैं. दिलचस्प है कि उस्मान ख्वाजा ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.