scorecardresearch
 

Ashes, Ben Stokes: 'एशेज के लिए स्टोक्स की कोई तैयारी नहीं', पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने साधा निशाना

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट से स्टोक्स की वापसी हुई. उनके प्रदर्शन की बात करें, तो पहले टेस्ट में अब तक वह अपने रंग में नजर नहीं आए.

Advertisement
X
Ben Stokes (Getty)
Ben Stokes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माइकल हसी ने उठाए स्टोक्स की तैयारियों पर सवाल
  • जुलाई के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं स्टोक्स

क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बाद बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे हैं. ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट से स्टोक्स की वापसी हुई. उनके प्रदर्शन की बात करें, तो पहले टेस्ट में अब तक वह अपने रंग में नजर नहीं आए. यह दिग्गज ऑलराउंडर पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुआ. गेंदबाजी में भी स्टोक्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. स्टोक्स ने 12 ओवरों में बिना किसी सफलता के 65 रन दे डाले. 

Advertisement

पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद स्टोक्स पर तैयारियों को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने बेन स्टोक्स की तैयारियों पर सवाल उठाया और कहा कि एक लंबे ब्रेक के बाद स्टोक्स के लिए एशेज सीरीज में वापसी बिल्कुल आसान नहीं थी. स्टोक्स ने जुलाई 2021 के बाद सीधे एशेज में मैदान पर वापसी की है. 

माइक हसी ने कहा, 'हमें पता है कि स्टोक्स के लिए एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना बिल्कुल आसान नहीं रहने वाला है, उनके लिए 5-6 महीने के अंतराल के बाद कम तैयारी के साथ अच्छा प्रदर्शन करना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा'. हसी ने कहा कि स्टोक्स की कई नो बॉल यह दिखाती हैं कि वो बिल्कुल लय में नहीं हैं. 

स्टोक्स इंग्लैंड टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं और बतौर ऑलराउंडर उनका एशेज में प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए सीरीज की दिशा तय करेगा. 

Advertisement

एशेज टेस्ट के पहले 2 दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मजबूत पकड़ बना कर रखी थी. इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 147 रनों पर समेट दिया था, जिसके बाद ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन की पारियों की बदौलत पहली पारी में 425 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड मजबूती से मैच में वापसी की कोशिश कर रही है. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 220/2 रन बनाए हैं. कप्तान जो रूट (86) और डेविड मलान (80) शतक के करीब हैं. 

 

Advertisement
Advertisement