scorecardresearch
 

Ashes 2021: ब्रिस्बेन में टेस्ट के दौरान हुआ बिजली संकट, 25 मिनट तक रुका रहा LIVE टेलिकास्ट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एशेज़ सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई. लेकिन इस मैच में एक अजीब वाक्या ये हुआ कि मैच के दौरान बिजली चली गई और उसकी वजह से पूरा टेलिकास्ट रुक गया.

Advertisement
X
Ashes live telecast  (AP Photo)
Ashes live telecast (AP Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशेज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत
  • बिजली संकट की वजह से रुक गया टेलिकास्ट

एशेज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को मात दी है. टेस्ट मैच के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, लेकिन मैच खत्म होने से पहले कुछ गजब हो गया. गाबा के मैदान में अचानक से बिजली का ऐसा संकट आया कि दुनियाभर में एशेज़ का प्रसारण करीब 25 मिनट के लिए रुक गया था. 

Advertisement

दरअसल, मैच के ब्रॉडकास्टर्स ने ब्रिस्बेन टेस्ट के ऑर्गनाइज़र्स को चेताया था किसी भी वक्त बिजली की शॉर्टेज हो सकती है, साथ ही 75 फीसदी प्रोडक्शन क्रू भी कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से नहीं जुड़ पाई थी.  

मैच के दौरान जब बिजली कट गई, उस वक्त ना तो दुनियाभर में टेलीकास्ट रुक गया. बल्कि ग्राउंड में मौजूद सभी बड़ी स्क्रीन भी बंद हो गई थी और डीआरएस भी काम नहीं कर रहा था. ऐसे में मैच के दौरान सारे फैसले ग्राउंड पर मौजूद अंपायर पर था. 

करीब 20 से 25 मिनट के लिए ज्यादातर कैमरों का प्रयोग नहीं हो रहा था, सिर्फ मेन दो कैमरे काम कर रहे थे और नजारा बिल्कुल वैसा था जैसे की आज से कई दशकों पहले हुआ करता था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मसले पर बयान जारी कर कहा कि हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं, लेकिन इस तरह की चीज़ें होती रहती हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि एशेज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी. पांच मैच की इस सीरीज़ में अब होस्ट ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. 

 

Advertisement
Advertisement