एशेज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को मात दी है. टेस्ट मैच के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, लेकिन मैच खत्म होने से पहले कुछ गजब हो गया. गाबा के मैदान में अचानक से बिजली का ऐसा संकट आया कि दुनियाभर में एशेज़ का प्रसारण करीब 25 मिनट के लिए रुक गया था.
दरअसल, मैच के ब्रॉडकास्टर्स ने ब्रिस्बेन टेस्ट के ऑर्गनाइज़र्स को चेताया था किसी भी वक्त बिजली की शॉर्टेज हो सकती है, साथ ही 75 फीसदी प्रोडक्शन क्रू भी कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से नहीं जुड़ पाई थी.
.@CricketAus confirms there's a power issue at the Gabba affecting the broadcast around the world. Hopefully back ASAP! Tune in to the ABC radio feed in our match centre for commentary from the ground #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2021
मैच के दौरान जब बिजली कट गई, उस वक्त ना तो दुनियाभर में टेलीकास्ट रुक गया. बल्कि ग्राउंड में मौजूद सभी बड़ी स्क्रीन भी बंद हो गई थी और डीआरएस भी काम नहीं कर रहा था. ऐसे में मैच के दौरान सारे फैसले ग्राउंड पर मौजूद अंपायर पर था.
करीब 20 से 25 मिनट के लिए ज्यादातर कैमरों का प्रयोग नहीं हो रहा था, सिर्फ मेन दो कैमरे काम कर रहे थे और नजारा बिल्कुल वैसा था जैसे की आज से कई दशकों पहले हुआ करता था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मसले पर बयान जारी कर कहा कि हम अपने फैंस से माफी मांगते हैं, लेकिन इस तरह की चीज़ें होती रहती हैं.
आपको बता दें कि एशेज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी. पांच मैच की इस सीरीज़ में अब होस्ट ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.